शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए पांच पुलिस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए हैं. इस फेरबदल में जिला ऊना के एसपी राकेश सिंह का स्थानांतरण करते हुए उनकी जगह आईपीएस अमित यादव को नियुक्त किया गया है. ऊना में बतौर एसपी यह अमित यादव की पहली तैनाती होगी.
आदेशों के मुताबिक, 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश सिंह, जो वर्तमान में ऊना जिला में एसपी पद पर कार्यरत थे, को पुलिस मुख्यालय शिमला में लीव रिजर्व एसपी के तौर पर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित यादव, जो अब तक 5वीं इंडियन रिजर्व बटालियन बस्सी (बिलासपुर) में कमांडेंट पद पर कार्यरत थे, को ऊना जिले का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे.
अन्य प्रमुख तबादले:
- राज कुमार बने डाडासीबा के नए एसडीपीओ:
2020 बैच के एचपीपीएस अधिकारी राज कुमार, जो फिलहाल लाहौल-स्पीति के केलांग में डीएसपी (मुख्यालय) पद पर तैनात हैं, अब कांगड़ा जिले के डाडासीबा में एसडीपीओ का कार्यभार संभालेंगे.
- रश्मि शर्मा को मिली पहली फील्ड पोस्टिंग:
2022 बैच की एचपीपीएस अधिकारी रश्मि शर्मा, जो अब तक शिमला मुख्यालय में पोस्टिंग की प्रतीक्षा में थीं, उन्हें लाहौल-स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में डीएसपी (मुख्यालय) के पद पर नियुक्त किया गया है.
- राजेश वर्मा को मिली नई जिम्मेदारी:
अब तक संचार एवं तकनीकी सेवाएं, शिमला में एसपी पद पर कार्यरत राजेश वर्मा को अब पुलिस मुख्यालय शिमला में मुख्य कल्याण अधिकारी (CWO) के पद पर नियुक्त किया गया है.
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने रविवार को प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए थे और अब पुलिस अधिकारियों के तबादलों की अधिसूचना जारी की गई है. इन आदेशों को तुरंत प्रभाव से लागू माना जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिमला से PCCF कार्यालय को धर्मशाला में किया गया शिफ्ट, जानें क्यों लिया सरकार ने ये फैसला