ETV Bharat / state

हिमाचल में 135 सड़कें यातायात के लिए ठप, सबसे ज्यादा सिरमौर जिले में हुआ नुकसान - Himachal Latest News Live Updates

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 11:24 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 7:56 PM IST

हिमाचल में 135 सड़क मार्ग बंद
हिमाचल में 135 सड़क मार्ग बंद (ETV Bharat)

हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को आई त्रासदी में 55 लोग लापता हुए थे. जिनमें से 28 शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किए गए हैं. वहीं, 14 शवों की शिनाख्त कर ली गई है. जबकि लापता लोगों के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. समेज में आज 10वें दिन भी रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन जारी है.

LIVE FEED

7:46 PM, 10 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 135 सड़कें यातायात के लिए ठप, सबसे ज्यादा सिरमौर जिले में हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त को शाम 6 बजे तक प्रदेश भर में 135 सड़कों पर यातायात ठप है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से ये सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं जिन्हें यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है. सबसे ज्यादा सड़कें सिरमौर जिले में प्रभावित हुई हैं. यहां 42 सड़कों पर यातायात ठप है. वहीं, कुल्लू में 37 और मंडी में 29 सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में बिजली के 24 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. वहीं, पानी की 56 स्कीमें ठप पड़ी हैं.

2:57 PM, 10 Aug 2024 (IST)

कसौली में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बस एक्सीडेंट

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर शिमला से हिसार जा रही बस बिजली खंभे से जा टकराई. गनीमत रही कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार लोगों का हालचाल जाना. एएचएआई की क्रेन से बस को सड़क पर से हटाकर यातायात सुचारू किया गया.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस जैसे साइड किया तभी बारिश से सड़क गीली होने के कारण मोड़ पर अचानक टायर स्किड हो गया. पहले बस स्टील बेरियर के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद बिजली पोल से जा टकरा गई. घटना के दौरान बस में करीब 20 सवारियां सवार थी, जो सभी सुरक्षित हैं. घटना की सूचना परवाणू पुलिस थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई है.

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं".

कसौली में बस बिजली खंभे से टकराई
कसौली में बस बिजली खंभे से टकराई (ETV Bharat)

2:22 PM, 10 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में मानसून ने दिए गहरे घाव, अब तक 184 लोगों की मौत, 84,230 लाख से ज्यादा नुकसान

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल की तरह इस साल भी मानसून तबाही मचा रहा है. प्रदेश राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जून 2024 को मानसून की एंट्री से लेकर 9 अगस्त 2024 तक प्रदेश भर में करीब 84,230.81 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस साल बरसात में अब तक 184 लोग की मौत हुई है. जबकि 320 लोग घायल हुए हैं.

वहीं, 101 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि 211 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 26 दुकानें और 209 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 35908.48 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग को 32135.34 लाख रुपए और बिजली विभाग को 43.75 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Himachal Disaster
हिमाचल में मानसून से नुकसान (Department of Revenue Himachal)

हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई की रात को आई त्रासदी में 55 लोग लापता हुए थे. जिनमें से 28 शव रेस्क्यू टीम द्वारा बरामद किए गए हैं. वहीं, 14 शवों की शिनाख्त कर ली गई है. जबकि लापता लोगों के लिए अभी भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. समेज में आज 10वें दिन भी रेस्क्यू एंड सर्च ऑपरेशन जारी है.

LIVE FEED

7:46 PM, 10 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में 135 सड़कें यातायात के लिए ठप, सबसे ज्यादा सिरमौर जिले में हुआ नुकसान

हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त को शाम 6 बजे तक प्रदेश भर में 135 सड़कों पर यातायात ठप है. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने दी है. बारिश के कारण लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से ये सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं जिन्हें यातायात के लिए बहाल किया जा रहा है. सबसे ज्यादा सड़कें सिरमौर जिले में प्रभावित हुई हैं. यहां 42 सड़कों पर यातायात ठप है. वहीं, कुल्लू में 37 और मंडी में 29 सड़क मार्ग प्रभावित हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में बिजली के 24 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं. वहीं, पानी की 56 स्कीमें ठप पड़ी हैं.

2:57 PM, 10 Aug 2024 (IST)

कसौली में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बस एक्सीडेंट

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर शिमला से हिसार जा रही बस बिजली खंभे से जा टकराई. गनीमत रही कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार लोगों का हालचाल जाना. एएचएआई की क्रेन से बस को सड़क पर से हटाकर यातायात सुचारू किया गया.

बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस जैसे साइड किया तभी बारिश से सड़क गीली होने के कारण मोड़ पर अचानक टायर स्किड हो गया. पहले बस स्टील बेरियर के ऊपर चढ़ गई. इसके बाद बिजली पोल से जा टकरा गई. घटना के दौरान बस में करीब 20 सवारियां सवार थी, जो सभी सुरक्षित हैं. घटना की सूचना परवाणू पुलिस थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई है.

डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान ने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं".

कसौली में बस बिजली खंभे से टकराई
कसौली में बस बिजली खंभे से टकराई (ETV Bharat)

2:22 PM, 10 Aug 2024 (IST)

हिमाचल में मानसून ने दिए गहरे घाव, अब तक 184 लोगों की मौत, 84,230 लाख से ज्यादा नुकसान

हिमाचल प्रदेश में पिछले साल की तरह इस साल भी मानसून तबाही मचा रहा है. प्रदेश राजस्व विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 27 जून 2024 को मानसून की एंट्री से लेकर 9 अगस्त 2024 तक प्रदेश भर में करीब 84,230.81 लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस साल बरसात में अब तक 184 लोग की मौत हुई है. जबकि 320 लोग घायल हुए हैं.

वहीं, 101 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जबकि 211 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा 26 दुकानें और 209 गौशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. लोक निर्माण विभाग को सबसे ज्यादा 35908.48 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. जल शक्ति विभाग को 32135.34 लाख रुपए और बिजली विभाग को 43.75 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Himachal Disaster
हिमाचल में मानसून से नुकसान (Department of Revenue Himachal)
Last Updated : Aug 10, 2024, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.