शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने अपने बजट भाषण में नए वित्त वर्ष में युवाओं को 25 हजार नौकरियां देने का वादा किया है. जिस पर प्रदेश सरकार ने अमल करना शुरू कर दिया है. इसके तहत सरकार ने शिक्षा विभाग में हजारों पदों को भरने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग में नाइलेट के जरिए विभिन्न श्रेणियों के कुल 6,692 पदों को आउटसोर्स भर्ती से भरा जा रहा है.
28 अप्रैल तक करना होगा आवेदन
इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 28 अप्रैल तक आवेदन करना होगा. जिसके लिए आयु सीमा 21 से 45 वर्ष तय की गई है. जिन्हें प्रति माह पद के हिसाब से 4,075 से 32,490 तक मानदेय दिया जाएगा. वहीं, शिक्षा विभाग में 6,297 पद प्री प्राइमरी शिक्षकों के भी पद भरे जाने हैं. जिसके लिए भी इसी महीने से प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. सुप्रीम कोर्ट से आउटसोर्स भर्ती पर लगी रोक हटने के बाद अब शिक्षा विभाग ने पुनः भर्ती प्रक्रिया को गति दी है. इससे प्रदेश के हजारों युवाओं के पास रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन ने स्कूल शिक्षा निदेशालय से इसके लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी है. यह जानकारी आने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
किसको कितना मानदेय ?
- शिक्षा विभाग में योग शिक्षक के 124 पद भरे जाएंगे. जिन्हें नियुक्ति पर 6,789 मानदेय दिया जाएगा.
- करियर गाइडेंस काउंसलर के भी 124 पद भरे जा रहे हैं. जिनको नियुक्ति पर 17,068 मानदेय मिलेगा.
- शिक्षा विभाग में आया/हेल्पर के सबसे अधिक 6,202 पद भरे जा रहे हैं. जिन्हें प्रतिमाह 4,075 मानदेय दिया जाएगा.
- स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी और अपर प्राइमरी) के 193 पद भरे जाने हैं. जिन्हें 16,385 मानदेय मिलेगा.
- स्पेशल एजुकेटर (सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी) के भी 34 पद भरे जाएंगे. जिनको 20,469 मानदेय दिया जाएगा.
- जिला प्रोग्राम प्रबंधक के 12 पद भरे जाने हैं, इन्हें 30,000 मानदेय मिलेगा.
- ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के 3 पद भरे जाएंगे, जिनको नियुक्ति पर 32,490 मानदेय दिया जाएगा.
शैक्षणिक योग्यता
- योग शिक्षक- स्नातक डिग्री व योग में एक वर्षीय डिप्लोमा
- करियर गाइडेंस काउंसलर- एमए या एमएड के साथ गाइडेंस एंड काउंसलिंग में डिप्लोमा
- आया/हेल्पर- 12वीं पास, स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता
- प्री-प्राइमरी शिक्षक (एनटीटी)- 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक, दो वर्ष का एनटीटी, डिप्लोमा या नर्सरी, बीएड
- आयु सीमा 21 से 45 वर्ष