शिमला: होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का संचालन फिलहाल ईस्ट इंडिया होटल कंपनी के पास ही रहेगा. यह कंपनी तब तक इस होटल का संचालन कर सकेगी, जब तक इसके संचालन के लिए नई टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर ली जाती है. दरअसल हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से हिमाचल हाईकोर्ट को बताया गया कि वह मौजूदा समय में वह इस होटल का संचालन करने में असमर्थ है और टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने में कुछ समय लगेगा.
सरकार ने होटल संचालन करने में जताई असमर्थता
इसलिए इस बीच होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल की संपत्ति के बेहतर उपयोग के लिए प्रदेश सरकार इस बात पर गंभीरता से विचार कर रही है कि होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल का संचालन मौजूदा कंपनी द्वारा होटल का स्वामित्व सरकार को सौंपने के बाद जारी रखा जाए. होटल के स्वामित्व से जुड़े मामले में हाईकोर्ट को बताया गया कि 31 मार्च को होटल का स्वामित्व सरकार को सौंप दिया जाएगा और इस होटल से जुड़े शेयर का स्वामित्व हाईकोर्ट के आगामी आदेशों पर निर्भर करेगा.
शिमला के पास छराबड़ा में ये विश्व प्रसिद्ध व्हाइट फ्लावर हॉल होटल स्थित है. व्हाइट फ्लावर हॉल होटल शिमला के हिल स्टेशन से लगभग 13 किलोमीटर दूर एक टीले पर बना है. हिमाचल सरकार और ईस्ट इंडिया होल्टस के बीच में इस होटल को लेकर संपत्ति विवाद चला हुआ है. मामला हाईकोर्ट में है. 31 मार्च को होटल का स्वामित्व राज्य सरकार के पास आ जाएगा.