धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में शाम चार बजे के करीब आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया. मौसम इस कदर खराब हुआ कि सड़क पर से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी अपनी गाड़ी के हेडलाइट जला कर चलना पड़ा.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में काफी तेज गर्मी पड़ रही थी और दिन के समय मे भी तापमान काफी ज्यादा दर्ज किया जा रहा था, लेकिन अब इस बारिश होने कारण जिला के लोगों को भी तपती गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग की माने तो अभी 30 मई तक वेदर इसी तरह खराब बना रहेगा. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. इस मूसलाधार बारिश होने के कारण और ओलावृष्टि होने से किसानों के चेहरों पर भी मायूसी देखने को मिल रही है. क्योंकि यह समय पेड़ों पर फ्लावरिंग आने का होता है और इस ओलावृष्टि से सभी पेड़ो की फ्लावरिंग पर भी असर पड़ा है.
वहीं, जिला कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने लोगों से नदी नालों से दूर रहने की अपील की. कांगड़ा डीसी ने कहा, "सभी लोग नदी नालों से दूर रहे और किसान भी अपने पालतू जानवरों को लेकर नदी नालों के करीब ना जाए. क्योंकि पहाड़ों पर जब बारिश होती है तो नदी नालों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है, जिससे कई बार लोग अपनी जान को खतरे में डाल देते हैं. सभी लोग नदी नालों से दूर रहे".
ये भी पढ़ें: भारत में मानसून की दस्तक, हिमाचल में कब होगी एंट्री? जानिए मौसम का हाल