ETV Bharat / state

हिमाचल में नए वित्त वर्ष में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा, भरे जाएंगे इतने हजार खाली पद - HIMACHAL GOVT JOB

नए वित्त वर्ष में युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खुलेगा. सरकार जल्द ही नए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

हिमाचल में खुलेगा नौकरियों का पिटारा
हिमाचल में खुलेगा नौकरियों का पिटारा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 31, 2025 at 12:32 PM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल में सरकारी क्षेत्रों में नौकरी का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं को लिए सुख की खबर है. कल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष 2025-26 में सुक्खू सरकार सरकारी क्षेत्र में हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर देने जा रही है, जिसका ऐलान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में 17 मार्च को सदन में पेश किए गए बजट में किया है, जिसके तहत प्रदेशभर में अगले एक साल में 25 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी दी जाएगी. इसके लिए नए वित्त वर्ष में अब जल्द नए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

विधानसभा में पेश किए गए बजट के ऐलान के मुताबिक नए वित्त वर्ष में अकेले ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1142 पद भरे जाएंगे, जिससे अगले एक साल में ग्रामीणों को खाली पद भरने से बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे.

पंचायत सचिवों के भरे जाएंगे 853 पद

प्रदेश में वर्तमान में पंचायतों की कुल संख्या 3615 है, जिसमें वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं. एक कर्मचारी के हवाले दो से तीन पंचायतों का जिम्मा सौंपा गया है, जिस कारण लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1,142 पद भरे जाएंगे. इसमें अकेले सीधी भर्ती से पंचायत सचिवों के 853 पदों को भरा जाना हैं. इसी तरह से तकनीकी सहायकों के 219 पद, JE के 65 और SDO के 5 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे.

स्कूल-कॉलेज में भरे जाएंगे कई पद

वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेजों और स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1000 पद नए वित्त वर्ष में भरे जाने हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के करीब एक हजार कर्मियों को नियमित किया जाएगा। नए वित्त वर्ष में आयुष चिकित्सा पद्धतियों में सुधार के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 3, सोवा रिग्पा चिकित्सा अधिकारियों के 3, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के 2, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 52,लैब टेक्नीशियन के 32, स्टाफ नर्सों के 33, एएनएम के 82, जेओए (आईटी) के 42 पदों को भी भरा जाएगा.

इन पदों पर भी होगी भर्ती

प्रदेश में पुलिस कॉस्टेबलों के 1,226 पदों की सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की प्रकिया जारी है. वहीं, बचे हुए 1 हजार रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया नए वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी. पुलिस कॉन्स्टेबल की पदोन्नति से सम्बन्धित बी-1 परीक्षा करीब 500 पदों के लिए करवाई जाएगी. इसके लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी होगी. इस एग्जाम को साल 2017 के बाद से नहीं करवाया गया है. इसी तरह से नए वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में होमगार्ड स्वयं सेवक ड्राइवरों के 113 पदों को भरा जाएगा. जलशक्ति विभाग में 4,500 पैरा कर्मचारियों के लिए नियुक्ति स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके लिए भी प्रक्रिया जारी है. इसमें 2500 मल्टी पर्पज वर्कर, 1276 पैरा पम्प ऑपरेटर, 500 पैरा फिटर, 92 पैरा कुक और 132 पैरा हेल्पर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलने पर नेता प्रतिपक्ष की सुखविंदर सरकार को नसीहत, अन्य अधिकारियों का भी रखा जाए ध्यान

शिमला: हिमाचल में सरकारी क्षेत्रों में नौकरी का इंतजार कर रहे हजारों युवाओं को लिए सुख की खबर है. कल से शुरू हो रहे नए वित्त वर्ष 2025-26 में सुक्खू सरकार सरकारी क्षेत्र में हजारों युवाओं को नौकरी का अवसर देने जा रही है, जिसका ऐलान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में 17 मार्च को सदन में पेश किए गए बजट में किया है, जिसके तहत प्रदेशभर में अगले एक साल में 25 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी दी जाएगी. इसके लिए नए वित्त वर्ष में अब जल्द नए पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

विधानसभा में पेश किए गए बजट के ऐलान के मुताबिक नए वित्त वर्ष में अकेले ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1142 पद भरे जाएंगे, जिससे अगले एक साल में ग्रामीणों को खाली पद भरने से बेहतर सुविधाएं मिलने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के भी अवसर प्राप्त होंगे.

पंचायत सचिवों के भरे जाएंगे 853 पद

प्रदेश में वर्तमान में पंचायतों की कुल संख्या 3615 है, जिसमें वर्तमान में विभिन्न श्रेणियों के सैकड़ों पद खाली चल रहे हैं. एक कर्मचारी के हवाले दो से तीन पंचायतों का जिम्मा सौंपा गया है, जिस कारण लोगों के जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को गति देने और लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए वित्त वर्ष में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 1,142 पद भरे जाएंगे. इसमें अकेले सीधी भर्ती से पंचायत सचिवों के 853 पदों को भरा जाना हैं. इसी तरह से तकनीकी सहायकों के 219 पद, JE के 65 और SDO के 5 पद पदोन्नति से भरे जाएंगे.

स्कूल-कॉलेज में भरे जाएंगे कई पद

वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में कॉलेजों और स्कूलों में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1000 पद नए वित्त वर्ष में भरे जाने हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों के करीब एक हजार कर्मियों को नियमित किया जाएगा। नए वित्त वर्ष में आयुष चिकित्सा पद्धतियों में सुधार के लिए आयुष चिकित्सा अधिकारियों के 200 पद, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों के 3, सोवा रिग्पा चिकित्सा अधिकारियों के 3, यूनानी चिकित्सा अधिकारियों के 2, आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारियों के 52,लैब टेक्नीशियन के 32, स्टाफ नर्सों के 33, एएनएम के 82, जेओए (आईटी) के 42 पदों को भी भरा जाएगा.

इन पदों पर भी होगी भर्ती

प्रदेश में पुलिस कॉस्टेबलों के 1,226 पदों की सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की प्रकिया जारी है. वहीं, बचे हुए 1 हजार रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया नए वित्त वर्ष में शुरू की जाएगी. पुलिस कॉन्स्टेबल की पदोन्नति से सम्बन्धित बी-1 परीक्षा करीब 500 पदों के लिए करवाई जाएगी. इसके लेकर जल्द ही अधिसूचना जारी होगी. इस एग्जाम को साल 2017 के बाद से नहीं करवाया गया है. इसी तरह से नए वित्त वर्ष में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में होमगार्ड स्वयं सेवक ड्राइवरों के 113 पदों को भरा जाएगा. जलशक्ति विभाग में 4,500 पैरा कर्मचारियों के लिए नियुक्ति स्वीकृति प्रदान की गई है. इसके लिए भी प्रक्रिया जारी है. इसमें 2500 मल्टी पर्पज वर्कर, 1276 पैरा पम्प ऑपरेटर, 500 पैरा फिटर, 92 पैरा कुक और 132 पैरा हेल्पर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलने पर नेता प्रतिपक्ष की सुखविंदर सरकार को नसीहत, अन्य अधिकारियों का भी रखा जाए ध्यान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.