हमीरपुर/बिलासपुर/कुल्लू: हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड की 12वीं परीक्षा परिणाम में बेटियों ने अपना दबदबा कायम किया है. स्टेट टॉपर से लेकर टॉप टेन मेरिट लिस्ट में छात्राओं ने कब्जा जमाया है. टॉप टेन मेरिट लिस्ट में 75 स्टूडेंट्स में से 62 छात्राएं शामिल हैं. जबकि 13 लड़के मेरिट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, इस बार साइंस मेरिट लिस्ट में और ओवरऑल स्टेट टॉपर ऊना जिले की महक रही. कॉमर्स मेरिट लिस्ट में कांगड़ा जिले की पायल शर्मा स्टेट टॉपर रही. वहीं, आर्ट्स मेरिट लिस्ट में स्टेट टॉपर में कांगड़ा जिले की अंकिता रही.
एचपीबीओएसई 12वीं परीक्षा परिणाम में टॉप 10 की सूची में पहले स्थान पर ऊना जिले की महक ने कब्जा जमाया है. वहीं, सेकेंड टॉपर लिस्ट में कांगड़ा जिले की खुशी, जाह्नवी ठाकुर और अंकिता ने स्थान हासिल किया है. इसके अलावा, थर्ड टॉपर में कांगड़ा जिले की कनिका, पायल शर्मा, रिया और कृष, ऊना की पलक ठाकुर, नवनीत कौर और कनक शर्मा का नाम है.
कुल्लू जिले की तीन बेटियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया
वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में कुल्लू जिले की तीन बेटियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया है. कुल्लू जिले की एक बेटी पांचवें स्थान पर और दो बेटियां दसवें स्थान पर रही. ढालपुर में भारत भारती स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली भैरवी सिंह ने कॉमर्स की परीक्षा में 93.8 प्रतिशत अंक लेकर दसवां स्थान हासिल किया हैं.
भैरवी सिंह ने कहा, "मेहनत की बदौलत मैंने यह स्थान हासिल किया है. इसमें परिवार के लोगों के साथ-साथ गुरुजनों का भी काफी अहम योगदान रहा है. वह सीए बनकर अपना भविष्य बनाएगी".
इसके अलावा उपमंडल बंजार की कलवारी पंचायत के अनाह गांव की अदिति ठाकुर ने भी आर्ट्स की परीक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक लाकर दसवां स्थान हासिल किया है. अदिति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलवारी की छात्रा है. अदिति के माता गृहणी हैं और पिता खेती का काम करते हैं.
अदिति ने कहा, "वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं. ताकि प्रदेश के लोगों की सेवा कर सके. इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर इस मुकाम को हासिल करेगी".
वही, गड़सा घाटी के शियाह के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की छात्रा शीतला ने आर्ट्स संकाय में 95.4 प्रतिशत अंक लाकर मेरिट लिस्ट में पांचवां स्थान हासिल किया है. शीतला ने कहा, "वह आगे चलकर एक शिक्षिका के रूप में कार्य करना चाहती है. वह ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करना चाहती है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की प्रतिभा को सही स्थान मिल सके".
बिलासपुर की प्रांजल को मेरिट लिस्ट में मिला चौथा स्थान
वहीं, बिलासपुर की प्रांजल राणा ने 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम की टॉप टेन मेरिट सूची में चौथा स्थान हासिल किया है. प्रांजल मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की छात्रा है. प्रांजल राणा ने 481 अंक हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया है. जबकि साइंस संकाय में जिले में टॉपर रही है. प्रांजल ने यह मुकाम हासिल कर मिनर्वा स्कूल व माता पिता का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन व परिजनों में खुशी है.
प्रांजल राणा बेहल कंडेला, जिला बिलासपुर की रहने वाली है. प्रांजल राणा का सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना है. प्रांजल के पिता पवन कुमार लेक्चरर फिजिकल एजुकेशन हैं, जबकि माता राज कुमारी गृहणी हैं. प्रांजल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों व माता पिता को दिया है. प्रांजल ने रोजाना 5 से छह घंटे तक पढ़ाई करती थी.
प्रांजल ने कहा, "शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ चुकी है. किसी भी फील्ड ने संघर्ष के बिना मुकाम हासिल करना आसान नहीं है. शिक्षा ग्रहण कर रहे हर छात्र में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ रहती है. प्रत्येक स्टूडेंट्स अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करता है, लेकिन कई बार एक-आधे अंको से वह पिछड़ जाता है. जमा दो क्लास में भी आधे अंक के लिए कॉम्पिटिशन होता था. अपनी सफलता से खुश हूं. मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और परिजनों को देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरा सही से मार्गदर्शन किया".
किसान की बेटी ने मेरिट लिस्ट में पाया स्थान
वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं के परिणामों में हमीरपुर जिला के स्कूलों के 17 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया है. साइंस मेरिट लिस्ट की बात करें तो हमीरपुर की किसान की बेटी सुहानी शर्मा ने विज्ञान संकाय में चौथा स्थान पाया है. सुहानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टौणीदेवी की छात्रा है. सुहानी ने 481 अंक (96.2%) लाकर कर पूरे प्रदेश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वहीं, स्कूल की अन्य छात्रा सलोनी ने भी कला संकाय में प्रदेश भर में 11वां स्थान प्राप्त कर टौणी देवी विद्यालय को दोहरी उपलब्धि दिलाई है. स्कूल प्रधानाचार्य रजनीश रांगडा ने मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाली छात्राओं को स्कूल में मिठाई खिलाकर बधाई दी.
सुहानी का संबंध हमीरपुर जिला की ग्राम पंचायत कोह्लवीं से है. उनके पिता सतीश शर्मा एक मेहनती किसान हैं और माता अंजना कुमारी गृहिणी हैं. सुहानी ने बताया कि वह डॉक्टर बन कर समाज सेवा क्षेत्र में जाना चाहती हूं. छात्रा सलोनी चौहान ने भी कला संकाय में प्रदेश भर में 11वां स्थान प्राप्त किया है.
सलोनी ने कहा, "वह तीन से चार घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी और उम्मीद नहीं थी कि इतने ज्यादा अंक आएंगे. एक नंबर न आने से टॉप टेन में आने पर मलाल है और लगता है कि किस्मत नहीं था, तभी मेरिट में नहीं आ पाई हूं".
ये भी पढ़ें: HPBOSE 12th Result: मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा, स्टेट टॉपर बनी महक, टॉप थ्री में 10 छात्रा और एक छात्र शामिल