ETV Bharat / state

हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों चालकों की दूर होगी टेंशन! प्रदेश भर में 402 जगहों पर स्थापित होंगे EV चार्जिंग स्टेशन - GREEN HIMACHAL PRADESH

हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों चालकों की टेंशन दूर होने जा रही है. सुक्खू सरकार प्रदेश भर में 402 जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी.

हिमाचल प्रदेश में 402 जगहों पर बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन
हिमाचल प्रदेश में 402 जगहों पर बनेंगे EV चार्जिंग स्टेशन (Concept Image)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 9, 2025 at 5:50 PM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रोत्साहित करने और हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर कार्य कर रही है. इस दिशा में अब तक राज्य में छः ग्रीन कॉरिडोर विकसित किए जा चुके हैं, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की सुचारू आवाजाही की जा सके. इसके अलावा राज्य सरकार ने 402 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की है.

यहां स्थापित होंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए चयनित स्थानों में मुख्य रूप से सरकारी परिसरों जैसे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, परिधि गृह, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के कार्यालय परिसर आदि शामिल हैं. इनमें से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में 252, जल शक्ति विभाग के विश्राम गृहों में 19, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम के परिसरों में 18, वन विभाग के परिसरों में 100, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसरों में 12 तथा बीबीएनडीए कार्यालय में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य राज्य में एक मजबूत और प्रभावी ईवी चार्जिंग नेटवर्क विकसित करना है. इससे सरकारी विभागों को इलेक्ट्रिक वाहनों अपनाने में सुविधा मिलने के साथ-साथ हरित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा".

इतने हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का हुआ पंजीकरण

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश में अब तक 4997 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है. ई-टैक्सी योजना के तहत 500 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाली ई-बसें और टैक्सियां भी प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही हैं.

हिमाचल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग

प्रदेश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को देखते हुए ई-चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है. राज्य सरकार ने प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश के छह राजमार्गों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में अधिसूचित किया है. इसके साथ ही प्रदेश के पेट्रोल पंपों, सरकारी परिसरों, पर्यटन विकास निगम के होटलों और निजी अस्पतालों सहित मुख्य स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.

वर्तमान में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर 23 चार्जिंग स्टेशनों का संचालन किया जा रहा है. इस साल 90 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अतिरिक्त, चार्जिंग स्टेशनों सहित सड़क किनारे विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 46 सरकारी स्थान चिन्हित किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से अपने 65 होटलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है. प्रथम चरण में 11 होटलों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चिन्हित किया जा चुका है. निजी होटलों में 44 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत, संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सब संभालेंगी महिलाएं

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को प्रोत्साहित करने और हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिए ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर कार्य कर रही है. इस दिशा में अब तक राज्य में छः ग्रीन कॉरिडोर विकसित किए जा चुके हैं, ताकि इलेक्ट्रिक वाहनों की सुचारू आवाजाही की जा सके. इसके अलावा राज्य सरकार ने 402 स्थानों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की है.

यहां स्थापित होंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन

ईवी चार्जिंग स्टेशन के लिए चयनित स्थानों में मुख्य रूप से सरकारी परिसरों जैसे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, परिधि गृह, उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के कार्यालय परिसर आदि शामिल हैं. इनमें से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृहों में 252, जल शक्ति विभाग के विश्राम गृहों में 19, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड निगम के परिसरों में 18, वन विभाग के परिसरों में 100, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसरों में 12 तथा बीबीएनडीए कार्यालय में एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया जाएगा.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "राज्य सरकार की इस पहल का उद्देश्य राज्य में एक मजबूत और प्रभावी ईवी चार्जिंग नेटवर्क विकसित करना है. इससे सरकारी विभागों को इलेक्ट्रिक वाहनों अपनाने में सुविधा मिलने के साथ-साथ हरित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण पहल साबित होगा".

इतने हजार इलेक्ट्रिक वाहनों का हुआ पंजीकरण

सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी विभागों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं, जिसके चलते प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रदेश में अब तक 4997 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण हो चुका है. ई-टैक्सी योजना के तहत 500 इलेक्ट्रिक टैक्सियों को विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल किया जा रहा है. इसके अलावा अन्य राज्यों से आने वाली ई-बसें और टैक्सियां भी प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दे रही हैं.

हिमाचल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग

प्रदेश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या को देखते हुए ई-चार्जिंग स्टेशनों की आवश्यकता और अधिक बढ़ गई है. राज्य सरकार ने प्रदेश भर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए प्रदेश के छह राजमार्गों को ग्रीन कॉरिडोर के रूप में अधिसूचित किया है. इसके साथ ही प्रदेश के पेट्रोल पंपों, सरकारी परिसरों, पर्यटन विकास निगम के होटलों और निजी अस्पतालों सहित मुख्य स्थानों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा रहे हैं.

वर्तमान में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर 23 चार्जिंग स्टेशनों का संचालन किया जा रहा है. इस साल 90 पेट्रोल पंपों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अतिरिक्त, चार्जिंग स्टेशनों सहित सड़क किनारे विभिन्न सुविधाएं विकसित करने के लिए 46 सरकारी स्थान चिन्हित किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से अपने 65 होटलों में ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने का लक्ष्य तय किया है. प्रथम चरण में 11 होटलों को चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए चिन्हित किया जा चुका है. निजी होटलों में 44 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें: शिमला में जरूरतमंद महिलाओं के लिए टैक्सी सेवा की शुरुआत, संचालन से लेकर ड्राइविंग तक सब संभालेंगी महिलाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.