ETV Bharat / state

हिमाचल में चिट्टा तस्करी करते हरियाणा का कांस्टेबल गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर आरोपी - SOLAN CHITTA SMUGGLING CASE

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी करते हुए हरियाणा के एक कांस्टेबल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Solan Chitta Smuggling case
सोलन चिट्टा तस्करी मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 10:22 AM IST

Updated : April 8, 2025 at 10:29 AM IST

3 Min Read

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी मामले में हरियाणा के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. ये कांस्टेबल कैथल के सीवन थाना में तैनात है. आरोपी के कब्जे से 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि आरोपी कांस्टेबल किस उद्देश्य से ये नशा यहां लेकर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन शहर के दोहरी दीवाल में दो व्यक्ति घूम रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति ने खाकी वर्दी भी पहन रखी है और वो कोई नशीली वस्तु बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

राजकुमार चंदेल, एएसपी सोलन (ETV Bharat)

आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (उम्र 40 साल) और सुशील कुमार (उम्र 21 साल) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. आरोपी प्रदीप कुमार कैथल के सीवन थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने आरोपियों से मौके पर 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जिनसे अब गहनता से पूछताछ की जाएगी.

पहले शिमला गए थे चिट्टा बेचने

एएसपी सोलन ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि वे लोग चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे. ये चिट्टा बेचने के लिए ये लोग शिमला जिले के नारकंडा में गए हुए थे. मगर जब वहां पर चिट्टे के हाई रेट की जब बात नहीं बनी तो ये लोग चिट्टे की सप्लाई करने के लिए सोलन आ गए. जिनको यहां सूचना मिलने पर सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

"आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है. ये हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में चिट्टे की सप्लाई करता था. जब भी वो चिट्टा की सप्लाई करता था तो वो वर्दी पहन लेता थे. जिससे की स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको पकड़े न और पुलिस की नजरों से भी बचा रहे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जांच जारी है." - राजकुमार चंदेल, एएसपी सोलन

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी मामले में दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसे निकला कनेक्शन, पुलिस ने अब तक 10 लोगों को दबोचा

ये भी पढ़ें: घर में चल रहा था नशे का अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी मामले में हरियाणा के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. ये कांस्टेबल कैथल के सीवन थाना में तैनात है. आरोपी के कब्जे से 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि आरोपी कांस्टेबल किस उद्देश्य से ये नशा यहां लेकर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन शहर के दोहरी दीवाल में दो व्यक्ति घूम रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति ने खाकी वर्दी भी पहन रखी है और वो कोई नशीली वस्तु बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

राजकुमार चंदेल, एएसपी सोलन (ETV Bharat)

आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (उम्र 40 साल) और सुशील कुमार (उम्र 21 साल) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. आरोपी प्रदीप कुमार कैथल के सीवन थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने आरोपियों से मौके पर 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जिनसे अब गहनता से पूछताछ की जाएगी.

पहले शिमला गए थे चिट्टा बेचने

एएसपी सोलन ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि वे लोग चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे. ये चिट्टा बेचने के लिए ये लोग शिमला जिले के नारकंडा में गए हुए थे. मगर जब वहां पर चिट्टे के हाई रेट की जब बात नहीं बनी तो ये लोग चिट्टे की सप्लाई करने के लिए सोलन आ गए. जिनको यहां सूचना मिलने पर सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

"आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है. ये हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में चिट्टे की सप्लाई करता था. जब भी वो चिट्टा की सप्लाई करता था तो वो वर्दी पहन लेता थे. जिससे की स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको पकड़े न और पुलिस की नजरों से भी बचा रहे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जांच जारी है." - राजकुमार चंदेल, एएसपी सोलन

ये भी पढ़ें: चिट्टा तस्करी मामले में दो सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसे निकला कनेक्शन, पुलिस ने अब तक 10 लोगों को दबोचा

ये भी पढ़ें: घर में चल रहा था नशे का अवैध कारोबार, पुलिस को बोरियों के हिसाब से मिला नशा

Last Updated : April 8, 2025 at 10:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.