सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी मामले में हरियाणा के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. ये कांस्टेबल कैथल के सीवन थाना में तैनात है. आरोपी के कब्जे से 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है. हालांकि अभी तक पुलिस ये पता नहीं लगा पाई है कि आरोपी कांस्टेबल किस उद्देश्य से ये नशा यहां लेकर आया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
एएसपी सोलन राजकुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोलन शहर के दोहरी दीवाल में दो व्यक्ति घूम रहे हैं, जिनमें से एक व्यक्ति ने खाकी वर्दी भी पहन रखी है और वो कोई नशीली वस्तु बेचने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस फौरन हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (उम्र 40 साल) और सुशील कुमार (उम्र 21 साल) के तौर पर हुई है. दोनों आरोपी हरियाणा के जिला कैथल के रहने वाले हैं. आरोपी प्रदीप कुमार कैथल के सीवन थाना में कांस्टेबल के पद पर तैनात है. पुलिस ने आरोपियों से मौके पर 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपियों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. जिनसे अब गहनता से पूछताछ की जाएगी.
पहले शिमला गए थे चिट्टा बेचने
एएसपी सोलन ने बताया कि जांच के दौरान पाया गया कि वे लोग चिट्टा बेचने के लिए हरियाणा से हिमाचल आए थे. ये चिट्टा बेचने के लिए ये लोग शिमला जिले के नारकंडा में गए हुए थे. मगर जब वहां पर चिट्टे के हाई रेट की जब बात नहीं बनी तो ये लोग चिट्टे की सप्लाई करने के लिए सोलन आ गए. जिनको यहां सूचना मिलने पर सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
"आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है. ये हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में चिट्टे की सप्लाई करता था. जब भी वो चिट्टा की सप्लाई करता था तो वो वर्दी पहन लेता थे. जिससे की स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको पकड़े न और पुलिस की नजरों से भी बचा रहे. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच पड़ताल की जा रही है. मामले में जांच जारी है." - राजकुमार चंदेल, एएसपी सोलन