मंडी/कुल्लू: हिमाचल में नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक के बाद एक कई कार्रवाई कर बड़ा जाल तोड़ा है. मंडी जिला के सुंदरनगर में जहां हरियाणा के दो तस्करों से 1.146 किलोग्राम चरस बरामद की गई, वहीं कुल्लू जिले के भुंतर में पंजाब निवासी युवक से 259 ग्राम चरस पकड़ी गई. इसके अलावा बंजार थाना क्षेत्र के मशियार इलाके में पुलिस ने 43,000 से अधिक अवैध अफीम के पौधे नष्ट किए हैं.
सुंदरनगर में हरियाणा के तस्कर दबोचे
बीती शाम सुंदरनगर थाना पुलिस ने किरतपुर-मनाली फोरलेन पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार (HR-26-BD-9980) को रोका. तलाशी लेने पर डिक्की से 1 किलो 146 ग्राम चरस बरामद हुई. पुलिस ने कार में सवार हरियाणा के सोनीपत निवासी मनोज कुमार (45) और दीपक (34) को गिरफ्तार किया. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने यह चरस मनाली की सोलंग वैली से लगभग 2 लाख रुपये में खरीदी थी और हरियाणा ले जा रहे थे. मामला एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 और 29 के तहत दर्ज किया गया है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने इसकी पुष्टि की.
कुल्लू में चरस के साथ पंजाब निवासी युवक काबू
दूसरी ओर, भुंतर पुलिस ने बडा भुईन फोरलेन पर गश्त के दौरान एक वर्षाशालिका में संदिग्ध युवक की तलाशी ली और उसके पास से 259 ग्राम चरस बरामद की. आरोपी की पहचान गुरजीत सिंह (23) निवासी जालंधर, पंजाब के रूप में हुई है. उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बंजार में 43,000 से ज्यादा अफीम के पौधे नष्ट
बंजार थाना की पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मशियार क्षेत्र में अवैध रूप से उगाए गए 43,372 अफीम के पौधों को नष्ट किया. इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें- देश के लिए जिया, समाज के लिए मरा 'अच्छर सिंह'! फौजी की जिंदगी बनी प्रेरणा -