शिमला: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के ड्राइवर-कंडक्टर यूनियन ने पंजाब में अपनी बसों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. बीते दिन पंजाब के खरड़ में हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बस में तोड़फोड़ हुई थी. जिससे नाराज यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर ऐसी घटनाएं रुकती नहीं है तो कल से एचआरटीसी की कोई भी बस पंजाब नहीं जाएगी. ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने कहा, "मंगलवार को हुई घटना के बाद एचआरटीसी की 5 से 6 बसे नहीं भेजी गई हैं. अगर हालात ऐसे ही रहे तो हम कल से हिमाचल परिवहन निगम की बसों को पंजाब में नहीं भेजेंगे. हमारे ड्राइवर और कंडक्टर भी वहां सुरक्षित नहीं हैं. साथ ही सवारियों की जान को भी खतरा बना हुआ है".
मानसिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और पंजाब का आपसी भाईचारा बना रहना चाहिए. ऐसे में पंजाब के मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए. गौरतलब है कि पंजाब में एचआरटीसी में भिंडरावाले के पोस्टर, झंडे लगाने और पथराव का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने होशियारपुर बॉर्डर पर दस बस रूटों के संचालन पर फिलहाल रोक लगा दी है. बुधवार को मामला विधान सभा सदन में भी उठा.
ये भी पढ़ें: पंजाब के खरड़ में एचआरटीसी बस पर हुए हमले से सहमे कंडक्टर लबली कुमार, ETV Bharat से साझा की खौफनाक घटनाक्रम की कहानी