शिमला: हिमाचल में देश की सेना के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के भाजपा की चल रही तिरंगा यात्रा के बीच कांग्रेस भी जय हिंद सभा का आयोजन करने जा रही हैं. ये आयोजन 30 मई को राजधानी में स्थित पीटरहॉफ में होगा. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के आह्वान पर होने वाले इस कार्यक्रम में पार्टी ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए मंत्रियों सहित विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. जिसके लिए सभी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस जय हिंद सभा में दिल्ली से वरिष्ठ नेताओं के आने की भी संभावना है.
29 और 30 मई को शिमला पहुंचेंगे ये वरिष्ठ नेता
शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित होने वाली जय हिंद सभा में भाग लेने के लिए दिल्ली से वरिष्ठ नेता भी शिमला आ रहे हैं. इसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन 29 मई को शिमला पहुंचेंगे. वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल का 30 मई को शिमला पहुंचने का कार्यक्रम तय है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ को जुटाकर अपनी ताकत का भी प्रदर्शन करना चाहेगी. जिसके लिए 3 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को रैली में लाने का लक्ष्य रखा किया गया है. इस भीड़ को जुटाने का दारोमदार कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों पर रहेगा. दिल्ली से शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने इसको लेकर बैठक भी की है. इस दौरान सभा में कार्यकर्ताओं को लाने व ले जाने की जिम्मेदारी भी तय की गई.
15 स्थानों पर हो रहा है आयोजन
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति देश के 15 स्थानों पर जय हिंद सभा का आयोजन कर रही है. इसमें शिमला भी शामिल हैं. यहां आयोजित होने वाली पार्टी हाईकमान से भी कई नेता इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिमला पहुंचेंगे. इस दौरान शिमला में सरकार व संगठन के बीच तालमेल को लेकर यहां चर्चा हो सकती है. वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और कार्यकारिणी के गठन को लेकर भी कार्यकर्ताओं से राय ली जा सकती है. इसके बाद माकन दिल्ली वापस लौटकर हाईकमान को फीडबैक देंगे. वहीं, कांग्रेस जय हिंद सभा में शिमला में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते की यादों को भी ताजा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला शहर से हटेंगे अनधिकृत टैक्सी स्टैंड, हिमाचल हाईकोर्ट ने जारी किए आदेश