रामपुर बुशहर: हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर के समेज में बुधवार की रात बादल फटने से आपदा आई थी. ऐसे में आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा प्रभावित क्षेत्र समेज का दौरा किया. इस दौरान सीएम सुक्खू ने समेज में आई त्रासदी से प्रभावित परिवारों से मिले और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं, इस मौके पर सीएम सुक्खू ने आपदा में बेघर हुए प्रभावितों को एक महीने का किराया देने का ऐलान किया.
समेज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "जो परिवार आपदा में पूरी तरह से बेघर हो गए हैं, उन्हें आज से ही किराए पर मकान लेने के लिए एक महीने का किराया 5 हजार रुपए सरकार की ओर से प्रदान किया जाएगा. इसके साथ-साथ खाने पीने का सामना और गैस सिलेंडर भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, प्रभावितों को 50-50 हजार रुपए की राहत दी जाएगी. ताकि वह अपने कपड़े-जूते इत्यादि खरीद सके".
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि जो पूरी तरह से भूमिहीन हुए हैं, उनको मकान के लिए जल्द से जल्द ग्राम पंचायत प्रधान के माध्यम से सुरक्षित जगह का चयन करने के बाद जमीन मुहैया कराई जाएगी. इसके साथ जिन परिवारों के बच्चे भी लापता हैं, उनको भी अलग से मुआवजा दिया जाएगा.
समेज में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावितों और पीड़ित परिवारों से मिले. इस दौरान सीएम ने आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं, उन्होंने बताया कि लापता लोगों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन को जल्द से जल्द किया जाएगा. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा यह बेहद दुखद मामला है. इस तरह की घटना से वे काफी आहत हुए हैं. जल्द ही आपदा राहत पैकेज जल्द प्रभावितों को जारी किया जाएगा. जो भूमिहीन हैं, उन्हें भूमि भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: समेज गांव का दौरा करने पहुंचे सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कहा: प्रभावित परिवारों के बच्चों का खर्च उठाएगी सरकार