शिमला: दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार शाम शिमला लौट आए हैं. आज यानी रविवार को सीएम सुक्खू अपने सरकारी निवास ओक ओवर में ही रेस्ट करेंगे. सोमवार से फिर से सचिवालय में अपने ऑफिस में जरूरी कार्यों को निपटाएंगे.
अगले हफ्ते कैबिनेट मीटिंग
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के शिमला पहुंचने के बाद अब अगले सप्ताह कैबिनेट की बैठक होगी. प्रदेश सचिवालय में आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे. इससे पहले 20 सितंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. जिसमें विभिन्न विभागों में 180 पदों को भरने और देहरा विधानसभा क्षेत्र में सिविल अस्पताल में 50 बिस्तरों वाला क्रिटिकल केअर ब्लॉक बनाने और देहरा में बिजली बोर्ड का सुपरिटेंडेंट इंजीनियर कार्यालय व ब्लॉक मेडिकल ऑफिस खोलने का फैसला लिया गया था.
कई दिनों के बाद शिमला लौटे सीएम सुक्खू
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पहले अस्वस्थ हो गए थे. आईजीएमसी में जांच के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी थी. ऐसे में करीब एक सप्ताह सीएम ने अपने सरकारी आवास पर ही जरूरी कामकाज को निपटाया. स्वस्थ होने के बाद सीएम सुक्खू हरियाणा में पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में दो दिन व्यस्त रहे. हरियाणा में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री सीधे दिल्ली निकल गए. जहां उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात की.
इस दौरान हिमाचल में खाली चल रहे एक मंत्री पद को भरे जाने और निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की ताजपोशी को लेकर भी चर्चा हुई. ऐसे में संभव है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के 22 महीने बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को बड़ी जिम्मेवारी मिल सकती है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी लगातार पार्टी के प्रति ईमानदार नेताओं को सरकार में जिम्मेवारी देने की पैरवी कर रही हैं. वहीं, 11 दिसंबर को सुक्खू सरकार के दो साल पूरे हो जाएंगे. ऐसे में प्रदेश में खाली पड़े मंत्री पद भरे जाने पर निगमों और बोर्डों में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की नियुक्ति की भी उम्मीद लगाई जा रही है.