ETV Bharat / state

सीएम सुक्खू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज पेश करेंगे आम बजट, प्रदेश के लोगों को कई उम्मीदें - HIMACHAL BUDGET 2025

हिमाचल प्रदेश में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा में बजट पेश करेंगे.

CM Sukhvinder Singh Sukhu
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : March 17, 2025 at 7:05 AM IST

3 Min Read

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज, 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में बजट पेश करेंगे. ये बजट सीएम सुक्खू के कार्यकाल का तीसरा बजट है. वहीं, इस बजट से प्रदेशभर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश में महिलाओं से लेकर युवाओं, कर्मचारियों, किसानों-बागवानों सभी को प्रदेश सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज प्रदेशभर के लोगों की नजरें बजट पर टिकी रहेंगी.

युवाओं की बजट से उम्मीद

मुख्यमंत्री आज बजट पेश करेंगे, जिस पर काफी लोगों की उम्मीदें टिकी हैं. प्रदेश के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए बजट की उम्मीद है. युवाओं की प्रदेश सरकार से मांग है कि शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए और शिक्षा के बजट में भी वृद्धि की जाए. युवाओं का कहना है कि सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी युवाओं को उनकी पढ़ाई के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाए. वहीं, गेस्ट टीचर पॉलिसी को भी हटा कर स्थायी रोजगार प्रदान करने की मांग भी युवाओं द्वारा की जा रही है.

अन्य वर्गों की सरकार से उम्मीदें

इसके अलावा कर्मचारी वर्ग भी सुक्खू सरकार के आम बजट से खास उम्मीदें लगाए हुए है. पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार पेंडिंग डीए और एरियर के भुगतान को भी बजट में शामिल करेगी. वहीं, महिलाओं का कहना है कि सुक्खू सरकार ने अपनी 1500 रुपए प्रति माह की गारंटी को पूरा नहीं किया है. ऐसे में इस बार सरकार बजट में इसका प्रावधान करे. जबकि प्रदेश में बढ़ते नशा कारोबार को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. ऐसे में जनता की मांग है कि इन नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए भी बजट में सरकार कोई बड़ा एक्शन ले.

28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया था. वहीं, इस बजट सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे. ऐसे में आज प्रदेश के आम बजट पेश किए जाने के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं होगा. बजट सत्र के दौरान 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा. वहीं, 26 मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट से जुड़ी युवाओं और महिलाओं की उम्मीदें, पेंशनरों को डीए और एरियर मिलने की आस

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं की बजट से क्या हैं उम्मीदें? शिक्षा का बजट बढ़ाने की मांग

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट से बागवानों-किसानों को बड़ी आस, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें: बढ़ सकती है बुढ़ापा पेंशन और मनरेगा दिहाड़ी, बजट में सीएम सुक्खू कर सकते हैं ये ऐलान

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षकों की बजट से उम्मीद, 60 साल की जाए रिटायरमेंट आयु, पेंडिंग डीए और एरियर का भी हो प्रावधान

शिमला: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र जारी है. आज, 17 मार्च को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में बजट पेश करेंगे. ये बजट सीएम सुक्खू के कार्यकाल का तीसरा बजट है. वहीं, इस बजट से प्रदेशभर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. प्रदेश में महिलाओं से लेकर युवाओं, कर्मचारियों, किसानों-बागवानों सभी को प्रदेश सरकार के बजट से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज प्रदेशभर के लोगों की नजरें बजट पर टिकी रहेंगी.

युवाओं की बजट से उम्मीद

मुख्यमंत्री आज बजट पेश करेंगे, जिस पर काफी लोगों की उम्मीदें टिकी हैं. प्रदेश के युवाओं को शिक्षा और रोजगार के लिए बजट की उम्मीद है. युवाओं की प्रदेश सरकार से मांग है कि शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए और शिक्षा के बजट में भी वृद्धि की जाए. युवाओं का कहना है कि सिर्फ सरकारी ही नहीं, बल्कि प्राइवेट सेक्टर में भी युवाओं को उनकी पढ़ाई के अनुसार रोजगार प्रदान किया जाए. वहीं, गेस्ट टीचर पॉलिसी को भी हटा कर स्थायी रोजगार प्रदान करने की मांग भी युवाओं द्वारा की जा रही है.

अन्य वर्गों की सरकार से उम्मीदें

इसके अलावा कर्मचारी वर्ग भी सुक्खू सरकार के आम बजट से खास उम्मीदें लगाए हुए है. पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार पेंडिंग डीए और एरियर के भुगतान को भी बजट में शामिल करेगी. वहीं, महिलाओं का कहना है कि सुक्खू सरकार ने अपनी 1500 रुपए प्रति माह की गारंटी को पूरा नहीं किया है. ऐसे में इस बार सरकार बजट में इसका प्रावधान करे. जबकि प्रदेश में बढ़ते नशा कारोबार को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. ऐसे में जनता की मांग है कि इन नशा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए भी बजट में सरकार कोई बड़ा एक्शन ले.

28 मार्च तक चलेगा बजट सत्र

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हो गया था. वहीं, इस बजट सत्र में कुल 16 बैठकें होंगी. बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. आज सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश करेंगे. ऐसे में आज प्रदेश के आम बजट पेश किए जाने के कारण सदन में प्रश्नकाल नहीं होगा. बजट सत्र के दौरान 22 और 27 मार्च को गैर सरकारी दिवस होगा. वहीं, 26 मार्च को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पारित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट से जुड़ी युवाओं और महिलाओं की उम्मीदें, पेंशनरों को डीए और एरियर मिलने की आस

ये भी पढ़ें: हिमाचल के युवाओं की बजट से क्या हैं उम्मीदें? शिक्षा का बजट बढ़ाने की मांग

ये भी पढ़ें: हिमाचल बजट से बागवानों-किसानों को बड़ी आस, सरकार से की ये मांग

ये भी पढ़ें: बढ़ सकती है बुढ़ापा पेंशन और मनरेगा दिहाड़ी, बजट में सीएम सुक्खू कर सकते हैं ये ऐलान

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शिक्षकों की बजट से उम्मीद, 60 साल की जाए रिटायरमेंट आयु, पेंडिंग डीए और एरियर का भी हो प्रावधान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.