शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू आज वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. बजट में सीएम सुक्खू ने भैंस और गाय के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 6-6 रुपये की बढ़ोतरी की है. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून के तहत श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 300 रुपये से बढ़ाकर 320 रुपये प्रतिदिन की गई.
गाय और भैंस का न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'हिमाचल सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जिसे देखते हुए पशुपालकों और दुग्ध उत्पादकों के लिए बजट में घोषणा की गई है. गाय के दूध का समर्थन मूल्य 45 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर किया गया, जबकि भैंस के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 55 रुपये से बढ़ाकर 61 रुपये प्रति लीटर किया गया है. कलेक्शन सेंटर तक अपना उत्पाद पहुंचाने वाले दुग्ध उत्पादकों और किसानों को 2 रुपये प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी'
गाय और भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में रिकॉर्ड बढ़ोतरी।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) March 17, 2025
हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। pic.twitter.com/kSTwAgkyj2
हमीरपुर में बनेगा मसाला पार्क
सीएम सुक्खू ने कहा कि, 'भारत अपने मसालों के लिए दुनियाभर में मशहूर है और यही वजह है कि भारत से मसाले बड़ी मात्रा में विदेशों में एक्सपोर्ट होते हैं. इस साल के बजट में दो बड़ी घोषणाए करता हूं. हमीरपुर में स्पाइस पार्क का निर्माण किया जाएगा, जहां प्रदेश में उगाए जाने वाले मसालों को विकसित किया जाएगा. प्राकृतिक रूप से उगाए गए कच्ची हल्दी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 90 रुपये प्रति किलो होगा. प्राकृतिक मक्की पर एमएसपी 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये मिलेगा. प्राकृतिक रूप से उगाए गेहूं की एमएसपी 40 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 60 रुपये कर दी गई है. डी दी जाएगी.'
बागवानी के लिए 4000 हेक्टेयर के लिए सर्वे कराए जाने की घोषणा
वहीं, सीएम सुक्खू ने बजट में बागवानी के लिए 4000 हेक्टेयर के लिए सर्वे कराए जाने की घोषणा की है. HP शिवा प्रोजेक्ट के तहत भी 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मछुआरों से सिर्फ 7.50 प्रतिशत रॉयल्टी ली जाएगी. 120 नई ट्राउट यूनिट की स्थापना होगी.
ये भी पढ़ें: आचार्य चरक योजना के तहत जांच और दवाएं निशुल्क: सीएम सुक्खू