ETV Bharat / state

इन दो योजनाओं में मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, जानें कैसे खोलें खाता? - CENTER HIGHEST INTEREST SCHEMES

देशभर में दो योजनाओं के तहत लोगों को सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है और टैक्स लाभ भी मिल रहा है.

Shimla Post Office
शिमला पोस्ट ऑफिस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : April 1, 2025 at 12:25 PM IST

Updated : April 1, 2025 at 12:45 PM IST

2 Min Read

शिमला: देशभर में डाकघर में जमा योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजनाएं बनी हुई है. शिमला के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई ब्याज दरों में भी इन दोनों योजनाओं पर उच्चतम रिटर्न मिल रहा है, जिससे निवेशकों में भी खासा उत्साह है.

सुकन्या समृद्धि योजना

शिमला के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8.20% की आकर्षक ब्याज दर दी जा रही है. यह योजना खासतौर पर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बनाई गई है. जिसमें अभिभावक अपनी बेटी का 0 से 10 साल की उम्र तक खाता खोल सकते हैं. इस योजना में निवेश पर टैक्स लाभ भी मिलता है, जिससे यह और ज्यादा आकर्षक योजना बन जाती है. इस योजना के तहत कोई भी अभिभावक 1000 रुपए से 0 से 10 साल की उम्र तक अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में 21 साल के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि 18 साल होने पर या शादी होने पर 50 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं.

मनोहर लाल, सीनियर पोस्ट मास्टर, शिमला (ETV Bharat)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर फिलहाल 8.20% का ही ब्याज मिल रहा है, जो सेवानिवृत्त लोगों के लिए एक सुरक्षित और उच्च रिटर्न देने वाला विकल्प है. यह योजना 60 वर्ष और उससे ज्यादा की उम्र के नागरिकों के लिए है. जिसमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

निवेशकों का बढ़ता रुझान

"शिमला शहर के पोस्ट ऑफिसों में सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के प्रति निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है. इन दोनों योजनाओं में सुरक्षित निवेश और कर लाभ के कारण बड़ी संख्या में लोग इन्हें अपना रहे हैं." - मनोहर लाल, सीनियर पोस्ट मास्टर, शिमला

कैसे खोल सकते हैं खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवश्यक न्यूनतम राशि जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर के कितने बदलेंगे हालात? आज से लागू होंगे कई जरूरी बदलाव

शिमला: देशभर में डाकघर में जमा योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली योजनाएं बनी हुई है. शिमला के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी नई ब्याज दरों में भी इन दोनों योजनाओं पर उच्चतम रिटर्न मिल रहा है, जिससे निवेशकों में भी खासा उत्साह है.

सुकन्या समृद्धि योजना

शिमला के सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 8.20% की आकर्षक ब्याज दर दी जा रही है. यह योजना खासतौर पर बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बनाई गई है. जिसमें अभिभावक अपनी बेटी का 0 से 10 साल की उम्र तक खाता खोल सकते हैं. इस योजना में निवेश पर टैक्स लाभ भी मिलता है, जिससे यह और ज्यादा आकर्षक योजना बन जाती है. इस योजना के तहत कोई भी अभिभावक 1000 रुपए से 0 से 10 साल की उम्र तक अपनी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं. सुकन्या समृद्धि योजना में 21 साल के बाद ही पैसा निकाल सकते हैं. हालांकि 18 साल होने पर या शादी होने पर 50 फीसदी पैसा निकाल सकते हैं.

मनोहर लाल, सीनियर पोस्ट मास्टर, शिमला (ETV Bharat)

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

सीनियर पोस्ट मास्टर मनोहर लाल ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर फिलहाल 8.20% का ही ब्याज मिल रहा है, जो सेवानिवृत्त लोगों के लिए एक सुरक्षित और उच्च रिटर्न देने वाला विकल्प है. यह योजना 60 वर्ष और उससे ज्यादा की उम्र के नागरिकों के लिए है. जिसमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं. इस योजना की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष की होती है, जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

निवेशकों का बढ़ता रुझान

"शिमला शहर के पोस्ट ऑफिसों में सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के प्रति निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है. इन दोनों योजनाओं में सुरक्षित निवेश और कर लाभ के कारण बड़ी संख्या में लोग इन्हें अपना रहे हैं." - मनोहर लाल, सीनियर पोस्ट मास्टर, शिमला

कैसे खोल सकते हैं खाता?

सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति नजदीकी डाकघर या अधिकृत बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदक को सिर्फ आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवश्यक न्यूनतम राशि जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें: शिमला शहर के कितने बदलेंगे हालात? आज से लागू होंगे कई जरूरी बदलाव
Last Updated : April 1, 2025 at 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.