बरेली : जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक हाथ में तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया. प्रेमिका पर धोखे का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगा. युवक प्रेमिका को बुलाकर बात करने की मांग करने लगा. मामले की जानकारी मिलने के बाद सिरौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लगभग दो घंटे की कोशिश के बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक को तमंचे सहित दबोच लिया.
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले संदीप (22) के हाईवोल्टेज ड्रामे से गांव में हड़कंप मच गया. युवक हाथ में तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया. प्रेमिका पर धोखे का आरोप लगाते हुए आत्महत्या की धमकी देने लगा. मामले का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोप है कि बीते दिनों युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आरोपी युवक कुछ दिनों पहले ही जमानत पर छूटकर बाहर आया था. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
सिरौली थाने के प्रभारी निरीक्षक रामरतन सिंह ने बताया कि नाबालिग को भगा ले जाने के मामले में जमानत पर छूटा आरोपी संदीप सजा होने का अनुमान लगाकर परेशान चल रहा था. उसी के चलते वह आज अवैध तमंचा लेकर घर की छत पर चढ़ गया और खुद को गोली मारने की धमकी देने लगा, जहां ग्रामीणों और पुलिस की मदद से संदीप को दबोच कर अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.