ETV Bharat / state

कोडरमा में फोरलेन हाईवे पर आए दिन हो रहें हादसे, लापरवाही से लोग गवां रहें जान - ROAD ACCIDENT IN KODERMA

कोडरमा में बरही से जेजे कॉलेज तक एक्सीडेंटल जोन बना हुआ है. आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं.

ROAD ACCIDENT IN KODERMA
फोरलेन पर बरती जा रही लापरवाही (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 5, 2025 at 1:46 PM IST

2 Min Read

कोडरमा: जिले में बरही से लेकर जेजे कॉलेज तक 27.5 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण पूरा कर लिया गया है. लेकिन निर्माण में कई जगहों पर खामियों की वजह से पूरा फोरलेन एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है. कोडरमा से गुजरने वाली एनएच 31 को एनएच 20 में तब्दील करते हुए रफ्तार भरी सड़क का निर्माण तो पूरा कर लिया गया है. लेकिन आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान गवां रहे हैं.

सड़क पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली फोरलेन में सर्विस लेन भी बनाया गया है, लेकिन कई जगहों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर कट दिया गया है. इसके साथ ही शहर से गुजरते वक्त भी एनएच निर्माण में कई खामियां हैं. इन खामियों के साथ सड़क किनारे संचालित होने वाले गैरेज भी सर्विस लेन पर चल रहे हैं. कई बार इन गैरेज संचालकों को हटने की प्रशासन ने हिदायत भी दी. नहीं मानने पर फाइन भी लगाया, बावजूद सर्विस लेन के बीच में गाड़ियों की रिपेयरिंग होती देखी जा रही है.

संवाददाता भोला शंकर सिंह की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

सर्विस लेन में गाड़ियों की रिपेयरिंग होने की वजह से दुपहिया और छोटे वाहन भी फॉरलेन से ही गुजरते हैं और हादसे को आमंत्रण देते हैं. कोडरमा में तेज रफ्तार से चलने वाली सड़क भी बन गई है और रफ्तार के साथ कोडरमा से गुजरने वाली फोरलेन पर गाड़ियां भी दौड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

दुमका में सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार दो युवकों की मौत

डॉक्टर का बेटा चला रहा था स्कूटी, हाइवा ने कुचला, दोस्त की मौत

कोडरमा: जिले में बरही से लेकर जेजे कॉलेज तक 27.5 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण पूरा कर लिया गया है. लेकिन निर्माण में कई जगहों पर खामियों की वजह से पूरा फोरलेन एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है. कोडरमा से गुजरने वाली एनएच 31 को एनएच 20 में तब्दील करते हुए रफ्तार भरी सड़क का निर्माण तो पूरा कर लिया गया है. लेकिन आए दिन इस सड़क पर हादसे हो रहे हैं, जिसमें लोग अपनी जान गवां रहे हैं.

सड़क पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली फोरलेन में सर्विस लेन भी बनाया गया है, लेकिन कई जगहों पर यातायात नियमों की अनदेखी कर कट दिया गया है. इसके साथ ही शहर से गुजरते वक्त भी एनएच निर्माण में कई खामियां हैं. इन खामियों के साथ सड़क किनारे संचालित होने वाले गैरेज भी सर्विस लेन पर चल रहे हैं. कई बार इन गैरेज संचालकों को हटने की प्रशासन ने हिदायत भी दी. नहीं मानने पर फाइन भी लगाया, बावजूद सर्विस लेन के बीच में गाड़ियों की रिपेयरिंग होती देखी जा रही है.

संवाददाता भोला शंकर सिंह की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

सर्विस लेन में गाड़ियों की रिपेयरिंग होने की वजह से दुपहिया और छोटे वाहन भी फॉरलेन से ही गुजरते हैं और हादसे को आमंत्रण देते हैं. कोडरमा में तेज रफ्तार से चलने वाली सड़क भी बन गई है और रफ्तार के साथ कोडरमा से गुजरने वाली फोरलेन पर गाड़ियां भी दौड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- लोहरदगा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

दुमका में सड़क हादसा: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराई, बाइक सवार दो युवकों की मौत

डॉक्टर का बेटा चला रहा था स्कूटी, हाइवा ने कुचला, दोस्त की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.