ETV Bharat / state

दुर्ग में तेज रफ्तार कार का कहर, सफाई कर्मचारियों से भरी ऑटो में मारी टक्कर - HIGH SPEED CAR HITS AUTO

सड़क हादसे में 4 महिला सफाई कर्मचारियों की हालत गंभीर है.

High speed car hits auto
दुर्ग के महाराजा चौक पर हादसा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 11, 2025 at 10:08 AM IST

2 Min Read

दुर्ग: शहर के व्यस्त महाराजा चौक पर आज सुबह तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो का पिछला और कार अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. सड़क हादसे का शिकार बनी ऑटो में कुल 8 सवारियां बैठी थी. सभी सवारी महिला सफाईकर्मी थे और काम पर जा रहे थे. हादसे में चार महिला सफाई कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रुप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर: महाराज चौक पर जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. लोगों ने बताया कि कार ने रॉन्ग साइड से आकर सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मारी. आनन फानन में मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया. चार महिला सफाई कर्मियों को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. सभी का इलाज जारी है.

तेज रफ्तार कार का कहर (ETV Bharat)

घायलों से मिलने पहुंचे महापौर और विधायक: सड़क हादसे की खबर जैसे ही महापौर और विधायक को लगी दोनों तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे. दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने घायलों से मिलकर उनका हाल चाल लिया. घायलों से मिलने पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे. पुलिस अब कार ड्राइवर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.

दुर्ग बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर का केस, पुलिस की SIT टीम घोषित, कांग्रेस जांच समिति का भी दौरा
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
दुर्ग में 'फिट इंडिया संडे ऑन सायकल' का आयोजन

दुर्ग: शहर के व्यस्त महाराजा चौक पर आज सुबह तेज रफ्तार कार ने सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो का पिछला और कार अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. सड़क हादसे का शिकार बनी ऑटो में कुल 8 सवारियां बैठी थी. सभी सवारी महिला सफाईकर्मी थे और काम पर जा रहे थे. हादसे में चार महिला सफाई कर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रुप से घायल महिलाओं को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार कार ने मारी ऑटो में टक्कर: महाराज चौक पर जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे. लोगों ने बताया कि कार ने रॉन्ग साइड से आकर सवारियों से भरी ऑटो में टक्कर मारी. आनन फानन में मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया. चार महिला सफाई कर्मियों को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं. सभी का इलाज जारी है.

तेज रफ्तार कार का कहर (ETV Bharat)

घायलों से मिलने पहुंचे महापौर और विधायक: सड़क हादसे की खबर जैसे ही महापौर और विधायक को लगी दोनों तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे. दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और महापौर अलका बाघमार ने घायलों से मिलकर उनका हाल चाल लिया. घायलों से मिलने पूर्व कांग्रेस विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे. पुलिस अब कार ड्राइवर के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुट गई है.

दुर्ग बच्ची से दुष्कर्म और मर्डर का केस, पुलिस की SIT टीम घोषित, कांग्रेस जांच समिति का भी दौरा
दुर्ग में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या, सगा चाचा निकला आरोपी
दुर्ग में 'फिट इंडिया संडे ऑन सायकल' का आयोजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.