ग्वालियर: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. उच्च न्यायालय भले ही इस मामले को बार काउंसिल स्तर पर सुलझाने की सलाह दे चुका है लेकिन अब यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लगातार चल रही टीका टिप्पणी को लेकर गुरुवार को वकीलों का एक डेलीगेशन एसपी कार्यालय पहुंचा गया.
एसपी चैम्बर के बाहर इकट्ठा हुए वकील
बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर एसपी कार्यालय पहुंचे वकीलों के साथ कई सामाजिक संगठनों के लोग भी पहुंचे थे और आधा सैकड़ा से ज़्यादा भीड़ जब SP चेंबर के बाहर इकट्ठा हुई तो ख़ुद ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को बात करने बाहर आना पड़ा. इन अधिवक्ताओं की मांग है कि सोशल मीडिया पर प्रतिमा विवाद को लेकर जिस तरह के हालात बने हुए उन पर पुलिस को नियंत्रण होना चाहिए.

साइबर क्राइम में दर्ज हुई है एक वकील पर FIR
असल में विवादित प्रतिमा लगाने वाला पक्ष और विरोधी पक्ष सोशल मीडिया पर लगातार एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट कर रहे है. मंगलवार सुबह इसे लेकर साइबर क्राइम थाने में एक एडवोकेट के खिलाफ एफआईआर की गई है, जिसके बाद वकीलों ने सवर्ण समाज के लोगों के साथ मिलकर ग्वालियर के एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया. आनन-फानन में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया.
पुलिस पर भेदभाव का आरोप
एसपी कार्यालय पहुंचे वकीलों में शामिल एडवोकेट अनिल मिश्रा ने कहा, '' पुलिस द्वारा एक पक्षीय एफआईआर हो रही है, क्योंकि दूसरे पक्ष के लोग हमारे देवी देवताओं पर अभद्र टिपण्णी कर रहे है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि उनके आवेदन मात्र पर ही एफआईआर दर्ज की जा रही है.''

पुलिस लगातार दे रही समझाइश
वकीलों के साथ-साथ सवर्ण समाज के लोगों ने भी एसपी को एक आवेदन सौंपा है, जिसमें बताया गया है, जो मूर्ति लगाने के पक्ष में है, वो किस तरह से देवी देवताओं का सोशल मीडिया पर अपमान कर रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि बार-बार दोनों पक्षों को समझाइश दे रहे हैं कि सोशल मीडिया पर कोई भी विवादस्पाद पोस्ट न डालें. साथ ही कल जो पोस्ट डाली गई है, उस पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ग्वालियर एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा, '' वकीलों द्वारा सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट्स को लेकर आपत्ति जताई गई है. अब पुलिस उन पोस्ट्स को जांचेगी और सबंधित लोगों को नोटिस तलब किया जाएगा और जो तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.''
यह भी पढ़ें -