ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में हर रोज गांव पहुंच रहा भालुओं का झुंड - HERD OF BEARS IN GPM

गौरेला पेंड्रा मरवाही में भालुओं से लोग परेशान है.

HERD OF BEARS IN GPM
जीपीएम गांव में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : April 9, 2025 at 2:38 PM IST

2 Min Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के जंगलों से लगातार भालू रहवासी क्षेत्र में विचरण करते हुए पहुंच रहे हैं. लगातार दूसरे दिन तीन भालुओं का झुंड रहवासी क्षेत्र में घूमते हुए दिखे. गांव में भालुओं के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग और ग्रामीणों ने भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

लगातार गांव में घुस रहे भालू: दरअसल लगातार आज दूसरे दिन मरवाही वन मंडल के जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को एक भालू मरवाही के दानीकुंडी गांव के पास पहुंच गया था. वहीं आज सुबह 3 भालुओं का समूह मरवाही वन मंडल के पिपरिया बरवासन गांव के रिहायशी इलाके में आ धमका. जिसके बाद भालुओं के गांव के पास मौजूदगी से ग्रामीण काफी डरे सहमे रहे.

जीपीएम गांव में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

वनविभाग के अमले ने भालुओं को खदेड़ा: भालुओं के गांव पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वनविभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. गर्मी बढ़ने से जंगल में पानी और खाने पीने की समस्या होने के कारण वन्य जीव पानी और खाने पीने की तलाश में जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में है.

मिस्टर बीयर ने फैलाया फीयर, सुबह वॉक पर निकले लोगों में फैली दहशत
कड़कनाथ गायब, पूरी प्लानिंग चौपट, जानिए वजह
एशिया के खतरनाक सांप रसेल वाइपर की छत्तीसगढ़ में बढ़ी तादाद, दिखने में पायथन जैसा लेकिन बहुत विषैला

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के जंगलों से लगातार भालू रहवासी क्षेत्र में विचरण करते हुए पहुंच रहे हैं. लगातार दूसरे दिन तीन भालुओं का झुंड रहवासी क्षेत्र में घूमते हुए दिखे. गांव में भालुओं के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग और ग्रामीणों ने भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

लगातार गांव में घुस रहे भालू: दरअसल लगातार आज दूसरे दिन मरवाही वन मंडल के जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को एक भालू मरवाही के दानीकुंडी गांव के पास पहुंच गया था. वहीं आज सुबह 3 भालुओं का समूह मरवाही वन मंडल के पिपरिया बरवासन गांव के रिहायशी इलाके में आ धमका. जिसके बाद भालुओं के गांव के पास मौजूदगी से ग्रामीण काफी डरे सहमे रहे.

जीपीएम गांव में भालू (ETV Bharat Chhattisgarh)

वनविभाग के अमले ने भालुओं को खदेड़ा: भालुओं के गांव पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वनविभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. गर्मी बढ़ने से जंगल में पानी और खाने पीने की समस्या होने के कारण वन्य जीव पानी और खाने पीने की तलाश में जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में है.

मिस्टर बीयर ने फैलाया फीयर, सुबह वॉक पर निकले लोगों में फैली दहशत
कड़कनाथ गायब, पूरी प्लानिंग चौपट, जानिए वजह
एशिया के खतरनाक सांप रसेल वाइपर की छत्तीसगढ़ में बढ़ी तादाद, दिखने में पायथन जैसा लेकिन बहुत विषैला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.