गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के जंगलों से लगातार भालू रहवासी क्षेत्र में विचरण करते हुए पहुंच रहे हैं. लगातार दूसरे दिन तीन भालुओं का झुंड रहवासी क्षेत्र में घूमते हुए दिखे. गांव में भालुओं के पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग और ग्रामीणों ने भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
लगातार गांव में घुस रहे भालू: दरअसल लगातार आज दूसरे दिन मरवाही वन मंडल के जंगल से निकलकर भालू रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. मंगलवार को एक भालू मरवाही के दानीकुंडी गांव के पास पहुंच गया था. वहीं आज सुबह 3 भालुओं का समूह मरवाही वन मंडल के पिपरिया बरवासन गांव के रिहायशी इलाके में आ धमका. जिसके बाद भालुओं के गांव के पास मौजूदगी से ग्रामीण काफी डरे सहमे रहे.
वनविभाग के अमले ने भालुओं को खदेड़ा: भालुओं के गांव पहुंचने की जानकारी ग्रामीणों ने वन अमले को दी. जिसके बाद वनविभाग की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर भालुओं को जंगल की ओर खदेड़ दिया. तब कहीं जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. गर्मी बढ़ने से जंगल में पानी और खाने पीने की समस्या होने के कारण वन्य जीव पानी और खाने पीने की तलाश में जंगल से रिहायशी इलाके में पहुंच रहे हैं. इससे ग्रामीण दहशत में है.