ETV Bharat / state

भिलाई में बांग्लादेशियों को छुपाने वाले दो मददगार गिरफ्तार - HELPERS OF BANGLADESHIS ARRESTED

पकड़े गए लोग बांग्लादेशी महिलाओं को रहने का ठिकाना मुहैया कराते थे और उनके फर्जी दस्तावेज भी बनवाने में मदद करते थे.

HELPERS OF BANGLADESHIS ARRESTED
दो मददगार गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2025 at 9:53 AM IST

2 Min Read

भिलाई: बीते दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बांग्लादेशी नागरिकों को दुर्ग और भिलाई से गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोग अपनी पहचान छिपाकर दुर्ग में सालों से रह रहे थे. कई लोगों ने तो अपना फर्जी तरीके से आधार कार्ड और राशन कार्ड तक बनवा रखा था. पुलिस ने आला अफसरों के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर कई लोगों के दस्तावेज खंगाले और कई को हिरासत में भी लिया.

बांग्लादेशियों को छुपाने वाले 2 मददगार गिरफ्तार: पुलिस की जांच में पता चला कि कुछ लोग बांग्लादेशी लोगों को ठिकाना मुहैया कराने और उनकी पहचान छुपाने में मदद कर रहे हैं. जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को चरोदा से गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला की गिरफ्तारी भी दुर्ग के जयंती नगर से की है. पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि ये लोग बांग्लादेशी मूल के लोगों को भिलाई और दुर्ग में रिहायशी ठिकाना मुहैया कराते थे.

मोहन नगर पुलिस को 24 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 16 जयंती नगर दुर्ग में शशी उपाध्याय के मकान में दो बांग्लादेश की लड़कियां अवैध रूप से आकर रुकी हुई है. सूचना पर छापामारा और वैधानिक कार्रवाई की. इस मामले में धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3 (5) बीएनएस 2023 और विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 एवं भारत में प्रवेश अधिनियम 1920 की धारा 3 एवं पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 एवं जोड़ने धारा 249(3), 61 (ख) बीएनएस 2023 का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना की: पद्मश्री तंवर, पुलिस प्रवक्ता, दुर्ग

दुर्ग पुलिस का अभियान: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाओं को ये लोग छुपने का ठिकाना मुहैया करा रहे थे. पुलिस ने दोनों को दबिश देकर उनके ठिकानों से पकड़ा है. दुर्ग पुलिस ने बताया है कि जो भी आगे की वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी. दुर्ग भिलाई में लगातार अवैध तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
पति ने दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा

भिलाई: बीते दिनों पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई बांग्लादेशी नागरिकों को दुर्ग और भिलाई से गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोग अपनी पहचान छिपाकर दुर्ग में सालों से रह रहे थे. कई लोगों ने तो अपना फर्जी तरीके से आधार कार्ड और राशन कार्ड तक बनवा रखा था. पुलिस ने आला अफसरों के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर कई लोगों के दस्तावेज खंगाले और कई को हिरासत में भी लिया.

बांग्लादेशियों को छुपाने वाले 2 मददगार गिरफ्तार: पुलिस की जांच में पता चला कि कुछ लोग बांग्लादेशी लोगों को ठिकाना मुहैया कराने और उनकी पहचान छुपाने में मदद कर रहे हैं. जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को चरोदा से गिरफ्तार किया है जबकि एक महिला की गिरफ्तारी भी दुर्ग के जयंती नगर से की है. पकड़े गए दोनों लोगों पर आरोप है कि ये लोग बांग्लादेशी मूल के लोगों को भिलाई और दुर्ग में रिहायशी ठिकाना मुहैया कराते थे.

मोहन नगर पुलिस को 24 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नंबर 16 जयंती नगर दुर्ग में शशी उपाध्याय के मकान में दो बांग्लादेश की लड़कियां अवैध रूप से आकर रुकी हुई है. सूचना पर छापामारा और वैधानिक कार्रवाई की. इस मामले में धारा 318(4), 319(2), 336(3), 3 (5) बीएनएस 2023 और विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 एवं भारत में प्रवेश अधिनियम 1920 की धारा 3 एवं पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 12 एवं जोड़ने धारा 249(3), 61 (ख) बीएनएस 2023 का प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना की: पद्मश्री तंवर, पुलिस प्रवक्ता, दुर्ग

दुर्ग पुलिस का अभियान: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पकड़ी गई दोनों महिलाओं को ये लोग छुपने का ठिकाना मुहैया करा रहे थे. पुलिस ने दोनों को दबिश देकर उनके ठिकानों से पकड़ा है. दुर्ग पुलिस ने बताया है कि जो भी आगे की वैधानिक कार्रवाई होगी वो की जाएगी. दुर्ग भिलाई में लगातार अवैध तरीके से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

हाथियों की मौज मस्ती देखिए, कूदते फांदते हाथी लौटे बलौदा बाजार के गिरौधपुरी धाम
नक्सलियों का बम बारूद खुफिया अड्डे से बरामद, बड़ी साजिश नाकाम
पति ने दी पत्नी के मर्डर की सुपारी, शौहर की बेवफाई का खुला कच्चा चिट्ठा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.