नूंह : हरियाणा के नूंह जिले के तावड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सालाका में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होने का मामला सामने आया है. दोनों तरफ से जमकर लाठी–डंडे और पथराव हुआ. इस दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग भी हुई. झगड़े में दोनों तरफ से 5 लोगों को चोट आई है.
नूंह में दो गुटों के बीच झड़प : नूंह में दो गुटों के बीच जमकर हुई झड़प का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सालाका गांव के पूर्व सरपंच सुमेर खान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके पास खिल्ली नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिसने उन्हें फोन पर मारने की धमकी दी. फोन कटने के थोड़ी देर बाद उनके घर शकील उर्फ शक्की,राहुल, नसीम, मुकीम, खुर्शीद और अंसार बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए. आरोपियों के हाथों में अवैध हथियार और लाठी डंडे थे. आरोपियों ने आते ही उनके परिवार के लोगों पर हमला कर दिया.
फायरिंग भी की गई : आरोपियों ने अपने हाथों में लिए हुए हथियारों से फायर भी किया. इस हमले में उनके दो लोग घायल हो गए हैं. शिकायतकर्ता सुमेर का आरोप है कि बाद में आरोपियों ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया और घर में खड़ी एक अर्टिगा गाड़ी और स्विफ्ट गाड़ी के शीशे तोड़ दिए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इस हमले में घायल हुए 2 लोगों को तावडू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.
"हथियार लेकर आए थे आरोपी" : पुलिस ने सुमेर खान की शिकायत के आधार पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि आरोपी हाथों में हथियार लेकर आए थे. उसका पूरा वीडियो उनके पास है. शिकायतकर्ता सुमेर ने बताया कि झगड़ा करने में शामिल आरोपी शकील उर्फ शक्की,राहुल, मुकीम और खुर्शीद पर गुरुग्राम और पिनगवां में हत्या का प्रयास सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं. आरोपियों को 7 साल की सजा भी हुई थी, लेकिन आरोपी अभी पैरोल पर बाहर आये हुए हैं.
गाड़ी पर किया गया पथराव : वहीं दूसरे पक्ष सालाका के रहने वाले खलील ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि ईद की पूर्व संध्या पर उनके परिवार के लोग बोलेरो गाड़ी में ईंट खरीदने के लिए तावडू जा रहे थे. रास्ते में आरोपियों का घर है. जैसे ही वे आरोपियों के घर के सामने पहुंचे, तो पहले से ही योजना बनाकर बैठे सैफ अली, मुकतलीम, अजरू, सोहिल, सुहान, आकिब सहित अन्य लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए. जब पथराव करने का विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इससे गाड़ी में सवार उनके तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कुल 32 लोगों पर केस दर्ज : शिकायतकर्ता का आरोप है कि लाठी-डंडों से मारपीट करने के बाद आरोपी अपनी छतों पर चढ़ गए. इसके बाद अवैध हथियारों से उनके ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें उनके परिवार के लोग बाल–बाल बच गए. इस हमले के घायल हुए इरशाद, राहुल और अन्नान को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां से तीनों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने खलील की शिकायत के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कुल मिलाकर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर कुल 32 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : फरीदाबाद में मिली महिला की सिर कटी लाश, लाल बैग में डेड बॉडी देख पुलिस के उड़े होश
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में झारखंड की महिला से रेप, पति गया था रायपुर, दोस्त ने हेलमेट लेने के बहाने लूटी अस्मत
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में लव स्टोरी के चलते फायरिंग, कपल को ढूंढने पहुंची भीड़, होटल मालिक ने चला डाली गोली