ETV Bharat / state

मुरैना में मौसम ने बदला रुख, भारी बारिश और ओलावृष्टि, बिजली गिरने से भैंस की मौत, फसलें बर्बाद - HEAVY RAIN IN MORENA

मुरैना जिले में मौसम सुहाना हो गया है. गुरुवार देर शाम बारिश हुई और ओले भी गिरे. हालांकि किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा.

HEAVY RAIN IN MORENA
मुरैना में भारी बारिश और ओलावृष्टि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 11, 2025 at 7:34 AM IST

Updated : April 11, 2025 at 7:46 AM IST

2 Min Read

मुरैना: मौसम में अचानक आए बदलाव से मुरैना जिले में कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र के रामपुरकलां में गुरुवार की शाम दो चरणों में ओलावृष्टि हुई. शाम अचानक चना के आकार के ओले गिरने लगे, जो 2 से 3 मिनट तक गिरे. इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन आधा घंटे तक चला. फिर दोबारा चने के साइज के ओले गिरे.

ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
ओले गिरने से रामपुरकलां क्षेत्र की 6 पंचायतों बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार में खेतों में खड़ी लहसुन की फसल में नुकसान हो गया. इधर बारिश-ओलावृष्टि के दौरान रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.

मुरैना में मौसम ने ली करवट (ETV Bharat)

तेज हवा के साथ गिरे ओले
बता दें कि, जिले में जगह-जगह बारिश के हालात हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई जगह तेज हवा के साथ ओले भी गिर गए. ऐसे में किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या खेतों में खड़ी फसल रही. दरअसल इन दिनों गेहूं और बरसी की फसल खेतों में पक कर तैयार है. जिले के किसानों ने इसकी कटाई भी शुरू कर दी है. ज्यादातर किसानों की फसल की कटनी अभी भी चल ही रही है.

MORENA FARMERS CROPS DESTROYED
रामपुरकलां की 6 पंचायतों में गिरे ओले (ETV Bharat)

किसानों ने की मुआवजे की मांग
इस बीच बिन मौसम बारिश के साथ गुरुवार की शाम बेर के आकार के ओले सबलगढ़ और कैलारस तहसील के बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार गांव में बे मौसम बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इसके चलते कुछ किसानों की 40 फीसदी तक की फसल को बारिश और ओला वृष्टि से नुकसान हुआ. किसानों का कहना है कि अब जल्द प्रशासन के द्वारा सर्वे कराया जाए और बर्बाद हुई फसल का उन्हें मुआवजा मिले.

बिजली गिरने से भैंस की मौत
गुरुवार की शाम सबलगढ़ तहसील में तकरीबन आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत महसूस हुई. वहीं, मुरैना मुख्यालय पर देर रात को हुई बारिश के चलते गुरुवार को दिन में गर्मी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहा. शाम चार बजे के बाद आसमान में घने बादलों की आवाजाही देखी गई. उधर रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.

मुरैना: मौसम में अचानक आए बदलाव से मुरैना जिले में कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र के रामपुरकलां में गुरुवार की शाम दो चरणों में ओलावृष्टि हुई. शाम अचानक चना के आकार के ओले गिरने लगे, जो 2 से 3 मिनट तक गिरे. इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन आधा घंटे तक चला. फिर दोबारा चने के साइज के ओले गिरे.

ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
ओले गिरने से रामपुरकलां क्षेत्र की 6 पंचायतों बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार में खेतों में खड़ी लहसुन की फसल में नुकसान हो गया. इधर बारिश-ओलावृष्टि के दौरान रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.

मुरैना में मौसम ने ली करवट (ETV Bharat)

तेज हवा के साथ गिरे ओले
बता दें कि, जिले में जगह-जगह बारिश के हालात हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई जगह तेज हवा के साथ ओले भी गिर गए. ऐसे में किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या खेतों में खड़ी फसल रही. दरअसल इन दिनों गेहूं और बरसी की फसल खेतों में पक कर तैयार है. जिले के किसानों ने इसकी कटाई भी शुरू कर दी है. ज्यादातर किसानों की फसल की कटनी अभी भी चल ही रही है.

MORENA FARMERS CROPS DESTROYED
रामपुरकलां की 6 पंचायतों में गिरे ओले (ETV Bharat)

किसानों ने की मुआवजे की मांग
इस बीच बिन मौसम बारिश के साथ गुरुवार की शाम बेर के आकार के ओले सबलगढ़ और कैलारस तहसील के बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार गांव में बे मौसम बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इसके चलते कुछ किसानों की 40 फीसदी तक की फसल को बारिश और ओला वृष्टि से नुकसान हुआ. किसानों का कहना है कि अब जल्द प्रशासन के द्वारा सर्वे कराया जाए और बर्बाद हुई फसल का उन्हें मुआवजा मिले.

बिजली गिरने से भैंस की मौत
गुरुवार की शाम सबलगढ़ तहसील में तकरीबन आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत महसूस हुई. वहीं, मुरैना मुख्यालय पर देर रात को हुई बारिश के चलते गुरुवार को दिन में गर्मी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहा. शाम चार बजे के बाद आसमान में घने बादलों की आवाजाही देखी गई. उधर रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.

Last Updated : April 11, 2025 at 7:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.