मुरैना: मौसम में अचानक आए बदलाव से मुरैना जिले में कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र के रामपुरकलां में गुरुवार की शाम दो चरणों में ओलावृष्टि हुई. शाम अचानक चना के आकार के ओले गिरने लगे, जो 2 से 3 मिनट तक गिरे. इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो तकरीबन आधा घंटे तक चला. फिर दोबारा चने के साइज के ओले गिरे.
ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा नुकसान
ओले गिरने से रामपुरकलां क्षेत्र की 6 पंचायतों बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार में खेतों में खड़ी लहसुन की फसल में नुकसान हो गया. इधर बारिश-ओलावृष्टि के दौरान रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.
तेज हवा के साथ गिरे ओले
बता दें कि, जिले में जगह-जगह बारिश के हालात हैं. इतना ही नहीं बल्कि कई जगह तेज हवा के साथ ओले भी गिर गए. ऐसे में किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या खेतों में खड़ी फसल रही. दरअसल इन दिनों गेहूं और बरसी की फसल खेतों में पक कर तैयार है. जिले के किसानों ने इसकी कटाई भी शुरू कर दी है. ज्यादातर किसानों की फसल की कटनी अभी भी चल ही रही है.

किसानों ने की मुआवजे की मांग
इस बीच बिन मौसम बारिश के साथ गुरुवार की शाम बेर के आकार के ओले सबलगढ़ और कैलारस तहसील के बामसौली, रामपुरकलां, गोबरा, सलमपुर, जलालगढ़, सिमरौदा किरार गांव में बे मौसम बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इसके चलते कुछ किसानों की 40 फीसदी तक की फसल को बारिश और ओला वृष्टि से नुकसान हुआ. किसानों का कहना है कि अब जल्द प्रशासन के द्वारा सर्वे कराया जाए और बर्बाद हुई फसल का उन्हें मुआवजा मिले.
- भीषण गर्मी के बीच मध्य प्रदेश में बारिश, कई शहरों में अचानक बदला मौसम, हीटवेव से राहत
- 49 डिग्री पहुंच सकता है तापमान, मुरैना में 2 साल बाद फिर रिकॉर्ड गर्मी, जानें मौसम का हाल
- कूलर एसी की कर लें तैयारी, बारिश के बाद मध्य प्रदेश में हीट वेव अलर्ट
बिजली गिरने से भैंस की मौत
गुरुवार की शाम सबलगढ़ तहसील में तकरीबन आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत महसूस हुई. वहीं, मुरैना मुख्यालय पर देर रात को हुई बारिश के चलते गुरुवार को दिन में गर्मी का प्रकोप अपेक्षाकृत कम रहा. शाम चार बजे के बाद आसमान में घने बादलों की आवाजाही देखी गई. उधर रामपुरकलां के ही सलेमपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से किसान भरतलाल की भैंस की मौत हो गई.