कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में फरवरी माह के अंत में हुई बारिश ने लोगों को बरसात की याद दिला दी. कई इलाकों में बारिश ने खासा नुकसान भी किया. हिमाचल के कुल्लू जिला की बात करें तो 28 फरवरी से चार मार्च तक हुई भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है. कुल्लू प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी और निजी संपत्तियों को कुल 32 करोड़ 73 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अभी जिला कुल्लू में बागवानी और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की रिपोर्ट आना बाकी है. ऐसे में ये आंकड़ा 33 करोड़ रुपये से अधिक पहुंच सकता है.
जिला कुल्लू में भारी बारिश के चलते छह विभागों के अधीन आने वाली संपत्ति को हुए नुकसान का आंकलन किया गया है. विभागीय आकलन में सबसे अधिक नुकसान जल शक्ति विभाग को हुआ है. विभिन्न विभागों को हुए नुकसान का ब्यौरा इस प्रकार है:
- जल शक्ति विभाग 11.35 करोड़ रुपये
- लोक निर्माण विभाग को 11.28 करोड़ रुपये
- बिजली बोर्ड को 1.78 करोड़ रुपये
- कृषि विभाग को 1.52 करोड़ रुपये
- राजस्व विभाग को 6.78 करोड़ रुपये

35 मकानों को पहुंचा भारी नुकसान
वही, बारिश के दौरान नालों में पानी, मलबा आने और कई स्थानों पर भूस्खलन होने से 24 वाहनों को क्षति पहुंची है. इसमें मनाली में 17 और कुल्लू में सात वाहनों को नुकसान पहुंचा है. उपरोक्त नुकसान के साथ-साथ जिला भर में लोक निर्माण विभाग की रिटेनिंग वॉल के साथ-साथ कृषि भूमि को भी नुकसान पहुंचा है. प्रशासन की ओर से तैयार की गई नुकसान की रिपोर्ट के अनुसार 21 रिटेनिंग वॉल में से कुल्लू में नौ, निरमंड में नौ और बंजार में तीन को नुकसान पहुंचा है. जिला में 107 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि को भी नुकसान हुआ है, जिसमें लगाई गई फसलें तबाह हुई हैं. जिला कुल्लू में भारी बारिश के कारण 35 कच्चे मकानों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है.
स्थान | इतने घरों को हुआ नुकसान |
कुल्लू | 22 |
मनाली | 5 |
निरमंड | 7 |
बंजार | 1 |

सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट
जिला कुल्लू की उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने कहा कि, 'इसके अलावा भुंतर में 94 घरों, दुकानों, ढाबों में पानी और मलबा घुसने से भी आंशिक नुकसान हुआ है. साथ ही जिलेभर में 15 गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है. जिला कुल्लू में बारिश से हुए नुकसान की जानकारी एकत्रित की जा रही है. छह विभागों से रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें 32.73 करोड रुपये का नुकसान हुआ है. अब दो विभागों से रिपोर्ट मिलने के बाद इसे सरकार को भेजा जाएगा.'
ये भी पढ़ें: लारजी में नदी से ITI के दो छात्रों के शव हुए बरामद, दोनों मृतकों की उम्र 18 साल