ETV Bharat / state

जैसलमेर में भारी बारिश: सम गांव के स्कूल में भरा पानी, कमरे की छत गिरी - Heavy rain in Jaisalmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 4:01 PM IST

जैसलमेर जिले में रेगिस्तानी धोरों के लिए विख्यात सम कस्बे के सरकारी स्कूल की हालात खराब है. जिले में हो रही बारिश से एक कमरे की छत गिर गई, जबकि दो कमरे पहले से ही गिरे हुए थे. गनीमत रही कि सोमवार को अवकाश घोषित होने के कारण बच्चे नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

Heavy rain in Jaisalmer
सम गांव के स्कूल में भरा पानी, कमरे की छत गिरी (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
सम गांव के स्कूल में भरा पानी. (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले में तीन दिन से रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है. बारिश के कारण सम गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलमग्न हो गया.स्कूल भवन में पुराना हॉल बारिश में भरभराकर गिर गया. बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया था, इसलिए स्कूल में बच्चे नहीं थे, जिससे जनहानि होने से बच गई.

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई खारा ने बताया कि स्कूल में चार से पांच फ़ीट पानी भरा हुआ है. बच्चों ने सावधानी नहीं बरती तो बड़ी घटना हो सकती है. सम ब्लॉक के इस मुख्य स्कूल की हालात खराब है. विश्नोई ने कहा कि पुराने भवन और बिना दीवार का यह स्कूल सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलता है. इस स्कूल को कई वर्षों से नए भवन की आवश्यकता है. स्कूल पानी से भरा हुआ है. पूरा विद्यालय जल से घिर चुका है.

आसमानी आफत मूसलाधार: बूंदी में कॉलोनियों पर पानी का कब्जा! डूबे घर और मंदिर

उन्होंने बताया कि इस स्कूल के दो कमरे और बाथरूम पहले से ही बारिश के दौरान गिरे हुए थे.अब एक कमरे की छत और गिर गई. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि आपात व्यवस्था के तहत स्कूल के जीर्णोद्धार और भवन निर्माण करवा के राहत दिलाई जाए, ताकि सीमांत क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दुरस्त हो सके.

सम गांव के स्कूल में भरा पानी. (ETV Bharat Jaisalmer)

जैसलमेर: जिले में तीन दिन से रुक रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है. जिले के कई गांव जलमग्न हो गए है. बारिश के कारण सम गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जलमग्न हो गया.स्कूल भवन में पुराना हॉल बारिश में भरभराकर गिर गया. बारिश के अलर्ट के चलते सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से अवकाश घोषित किया गया था, इसलिए स्कूल में बच्चे नहीं थे, जिससे जनहानि होने से बच गई.

राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश विश्नोई खारा ने बताया कि स्कूल में चार से पांच फ़ीट पानी भरा हुआ है. बच्चों ने सावधानी नहीं बरती तो बड़ी घटना हो सकती है. सम ब्लॉक के इस मुख्य स्कूल की हालात खराब है. विश्नोई ने कहा कि पुराने भवन और बिना दीवार का यह स्कूल सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलता है. इस स्कूल को कई वर्षों से नए भवन की आवश्यकता है. स्कूल पानी से भरा हुआ है. पूरा विद्यालय जल से घिर चुका है.

आसमानी आफत मूसलाधार: बूंदी में कॉलोनियों पर पानी का कब्जा! डूबे घर और मंदिर

उन्होंने बताया कि इस स्कूल के दो कमरे और बाथरूम पहले से ही बारिश के दौरान गिरे हुए थे.अब एक कमरे की छत और गिर गई. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि आपात व्यवस्था के तहत स्कूल के जीर्णोद्धार और भवन निर्माण करवा के राहत दिलाई जाए, ताकि सीमांत क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दुरस्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.