हिसार: हरियाणा में इन दिनों मौसम परिवर्तनशील है. तेज आंधी-तूफान और बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. देर रात तेज आंधी के साथ हुई बरसात ने तबाही मचा दी. देर रात तेज बारिश करीब एक घंटे तक लगातार हुई. जिसके चलते बिजली गुल रही. मौसम विभाग ने रात 8 बजे अलर्ट जारी किया. सड़कों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए. जिसके कारण बिजली व्यवस्था प्रभावित रही है. देर रात को हिसार रायपुर पुल के नजदीक बालसमंद नहर टूट गई. जिसके चलते 400 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई.
तेज बारिश से तबाही: ग्रामीणों ने रात को नहर टूटने की जानकारी अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे. रविवार सुबह ही हिसार के मेयर प्रवीन व सिंचाई विभाग के अधिकारियों व प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे हैं.

बताया जा रहा है कि नहर में ज्यादा पानी आया था और रात को तेज आंधी-तूफान आया था. जिसके चलते नहर में कटाव होने के कारण नहर टूट गई है. 400 एकड़ जमीन जलमग्न हो गई है. इस तरफ के एरिया में उद्योग लगे हैं. फैक्ट्रियों में पानी चल गया है.

नहर टूटने से सैकड़ों एकड़ जमीन जलमग्न: बताया जा रहा है कि प्रशासन की टीम ने दो जेसीबी और खाली प्लास्टिक के कट्टे व मजदूरों की टीम बुलाई है. नहर को पाटने का काम किया जा रहा है. सरपंच मदन पंडित के अनुसार 400 एकड़ की भूमि में पानी चला गया है. कुछ किलो में किसानों ने सब्जियां लगा रखी थी. पानी जाने से उसको नुकसान हुआ है.
इससे पहले मई महीने में तीन बार 11-13 और 21 मई को आंधी-तूफान आ चुका है. जिसके चलते (747) खंभे और (66) ट्रांसफार्मर गिर गए थे. इससे निगम को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था. बारिश के कारण कृष्ण नगर, शांति नगर, मिलगेट, डोगरान मोहल्ला, पीएलए कैमरी रोड आजाद नगर रोड पर पानी भर गया था.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश और तूफान से जनजीवन प्रभावित, आज 16 जिलों में अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा के 7 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना, तापमान में जारी उतार-चढ़ाव