ETV Bharat / state

धौलपुर में जोरदार बारिश, 20 से ​अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा, हादसों में तीन की मौत - Heavy rain in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 8, 2024, 3:27 PM IST

धौलपुर जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. यहां बीते 24 घंटे में 576 मिमी बारिश हो चुकी. शहरी और ग्रामीण इलाकों में पानी भर गया. दीवार ढहने और मकान ढहने की अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई.

Heavy rain in Dholpur
धौलपुर में जोरदार बारिश, कई जगह पानी भरा (Photo ETV Bharat Dholpur)
धौलपुर में जोरदार बारिश, कई जगह पानी भरा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: पिछले 24 घंटे में जिले में जोरदार बारिश हुई है. बारिश ने धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों को पानी पानी कर दिया. चारों तरफ जल भराव हो गया. महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानी गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 3 फीट पानी है. इससे दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं. इधर, वर्षाजनित हादसों में जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई.

धौलपुर जिले में विगत 24 घंटे में 576 एमएम बारिश दर्ज की गई. लोगों के घरों में पानी घुसने से सामान का नुकसान हो रहा है. लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. किसान भी खरीफ फसल में नुकसान बता रहे हैं. जिले के किसानों का कहना है कि बाजार दलहन तिलहन ग्वार ज्वार मक्का आदि फसलों में बरसात से नुकसान देखा जा रहा है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव देखा जा रहा है. आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी जा रही है.

पढ़ें: मारवाड़ में थमा बारिश का दौर, कई कॉलोनियों में भरा पानी, बिजली सप्लाई भी बाधित

छीतरिया ताल ओवरफ्लो, एक दर्जन कॉलोनी पर संकट: धौलपुर शहर के छीतरिया ताल के ओवरफ्लो होने से एक दर्जन कॉलोनियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस ताल का पानी दारा सिंह नगर, प्रेम नगर, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, प्रेरणा नगर समेत एक दर्जन कॉलोनियों में घुस रहा है. इससे हालात बेकाबू हो रहे हैं. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बारिश के दौरान शहर का जायजा लिया. नगर परिषद के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. बारिश से पुराने और कच्चे मकान भी धराशाही हो रहे हैं. दीवार ढहने से जसुपूरा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, वहीं बर्सला गांव एवं शहर की आशियाना कॉलोनी में भी मकान ढहने से दो लोगों की मौत हुई है.

पार्वती नदी की रपट पर 2 फीट पानी: सैंपउ की बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर दो फीट चादर चल रही है. इससे आवागमन बंद हो गया. पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए पुल से आगे वैकल्पिक सड़क बनाकर यातायात को शुरू किया है. पार्वती नदी की रपट पर लापरवाह लोग सेल्फी लेकर एवं रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. पानी के तेज वहाव में रपट पर पहुंचकर फोटो वीडियो शूट कर रहे हैं.

तालाब लबालब: जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से तालाब, पोखर जलाशय लबालब भर गए हैं. नदी नाले उफान पर होने से कई गांव के संपर्क भी कट गए. महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग स्थित सरानी गांव के पास सड़क पर 3 फीट पानी होने से करीब एक दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

धौलपुर में जोरदार बारिश, कई जगह पानी भरा (ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: पिछले 24 घंटे में जिले में जोरदार बारिश हुई है. बारिश ने धौलपुर शहर समेत ग्रामीण इलाकों को पानी पानी कर दिया. चारों तरफ जल भराव हो गया. महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग पर सरानी गांव के पास मुख्य सड़क मार्ग पर करीब 3 फीट पानी है. इससे दो दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट चुका है. लोग जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव में निकल रहे हैं. इधर, वर्षाजनित हादसों में जिले में अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों की मौत हो गई.

धौलपुर जिले में विगत 24 घंटे में 576 एमएम बारिश दर्ज की गई. लोगों के घरों में पानी घुसने से सामान का नुकसान हो रहा है. लगातार हो रही बरसात से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. किसान भी खरीफ फसल में नुकसान बता रहे हैं. जिले के किसानों का कहना है कि बाजार दलहन तिलहन ग्वार ज्वार मक्का आदि फसलों में बरसात से नुकसान देखा जा रहा है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में मानसून का दबाव देखा जा रहा है. आगामी 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. मेघ गर्जना के साथ मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी जा रही है.

पढ़ें: मारवाड़ में थमा बारिश का दौर, कई कॉलोनियों में भरा पानी, बिजली सप्लाई भी बाधित

छीतरिया ताल ओवरफ्लो, एक दर्जन कॉलोनी पर संकट: धौलपुर शहर के छीतरिया ताल के ओवरफ्लो होने से एक दर्जन कॉलोनियों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. इस ताल का पानी दारा सिंह नगर, प्रेम नगर, अयोध्या कुंज, हुंडवाल नगर, प्रेरणा नगर समेत एक दर्जन कॉलोनियों में घुस रहा है. इससे हालात बेकाबू हो रहे हैं. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने बारिश के दौरान शहर का जायजा लिया. नगर परिषद के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं. बारिश से पुराने और कच्चे मकान भी धराशाही हो रहे हैं. दीवार ढहने से जसुपूरा गांव में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है, वहीं बर्सला गांव एवं शहर की आशियाना कॉलोनी में भी मकान ढहने से दो लोगों की मौत हुई है.

पार्वती नदी की रपट पर 2 फीट पानी: सैंपउ की बाड़ी मार्ग स्थित पार्वती नदी की रपट पर दो फीट चादर चल रही है. इससे आवागमन बंद हो गया. पीडब्ल्यूडी विभाग ने नए पुल से आगे वैकल्पिक सड़क बनाकर यातायात को शुरू किया है. पार्वती नदी की रपट पर लापरवाह लोग सेल्फी लेकर एवं रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे हैं. पानी के तेज वहाव में रपट पर पहुंचकर फोटो वीडियो शूट कर रहे हैं.

तालाब लबालब: जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश से तालाब, पोखर जलाशय लबालब भर गए हैं. नदी नाले उफान पर होने से कई गांव के संपर्क भी कट गए. महुआ खेड़ा धौलपुर सड़क मार्ग स्थित सरानी गांव के पास सड़क पर 3 फीट पानी होने से करीब एक दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.