अंबाला : हरियाणा के गुरुग्राम के साथ अंबाला में भी भारी बारिश देखने को मिली. अंबाला में आज सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी था. कुछ ही घंटों की बारिश से शहर में बाढ़ जैसा नज़ारा देखने को मिला. बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया. कई इलाकों में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक 71 एमएम की बारिश हो चुकी है.
#WATCH | Haryana: Heavy waterlogging witnessed in parts of Ambala following heavy rainfall in the region pic.twitter.com/TaBbsSUjUb
— ANI (@ANI) August 11, 2024
अंबाला में जोरदार बारिश : अंबाला में मौसम ने करवट बदली और रात से आसमान में छाए घने काले बादल सुबह होते ही बरस पड़े. सुबह से हो रही तेज़ बारिश के चलते अंबाला में सड़कें और गालियां डूब गई. बारिश के चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत जरूर मिली और मौसम सुहावना हो गया लेकिन जल भराव की समस्या से उन्हें दो-चार होना पड़ा है. हालात इस कदर बिगड़े कि अंबाला का नगर निगम भी पानी में डूब गया. वहीं अंबाला कैंट का महेश नगर थाना भी पानी में डूब गया. कई जगहों पर सड़कों पर ढाई से 3 फुट पानी नज़र आया.
#WATCH | Haryana: Heavy rain lashes several parts of Ambala city. pic.twitter.com/47XV8hsOdk
— ANI (@ANI) August 11, 2024
लोगों के घरों में घुसा पानी : अंबाला कैंट की न्यू कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुस गया. अंबाला शहर के कपड़ा मार्केट सेक्टर 9 और 10 के अलावा अंबाला के कपड़ा मार्केट, जगाधरी गेट, अंबाला छावनी के सदर एरिया, महेश नगर, राम नगर, गोविंद नगर में भी जलभराव देखने को मिला है.गनीमत ये रही कि अंबाला कैंट टांगरी नदी में पहाड़ी पानी नहीं आया नहीं तो हालत और भी बद से बदतर हो जाते. हर बार प्रशासन दावे जरूर करता है कि अबकी बार जल भराव नहीं होगा लेकिन ज़रा सी बारिश से प्रशासन के दावों की पोल खुल जाती है. हालांकि किसानों के लिए बारिश किसी खुशखबरी से कम नहीं है क्योंकि फसलों के लिए बारिश रामबाण का काम करेगी.
#WATCH | Delhi: IMD scientist Dr Naresh Kumar says, " for the last few days, a circulation has formed in the north east rajasthan and south east uttar pradesh, and because of that the north west area is experiencing rainfall... yesterday, east rajasthan experienced more than 20 cm… pic.twitter.com/r9ZASyX2Eh
— ANI (@ANI) August 11, 2024
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में भारी बारिश, सड़कें तालाब में तब्दील, कई इलाकों में जलभराव से बिगड़े हालात
ये भी पढ़ें : हरियाणा, पंजाब में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें : हरियाणा के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट, चंडीगढ़ में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना, एक नजर में जानें अपने शहर की वेदर रिपोर्ट