सिरसा/हिसार/रेवाड़ी/ जींद/ फतेहाबाद: हरियाणा में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली. प्रदेश के कई जिलों में दोपहर अचानक तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के कारण कई जिले के निचले इलाकों में पानी भर गया है. जबकि कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हुई है. सिरसा और हिसार में भी जमकर बारिश होने के कारण जलजमाव देखने को मिला.
सिरसा में दोपहर बाद जमकर हुई बारिश: सिरसा जिले में भी तेज आंधी के साथ दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश से आमजनों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. आंधी, बरसात और ओला वृष्टि से किसानों की परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि किसानों की पककर तैयार गेहूं बारिश में भीग गया है. इससे किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है.
"हरियाणा के कुछ जिलों में एक दिन पहले बारिश हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. 13 अप्रैल तक बारिश की संभावना है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी.15-16 अप्रैल को हीट वेब चलने की संभावना है."- चंद्र मोहन, मौसम वैज्ञानिक
हिसार में हुई जमकर बरसात: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण जमकर बारिश हुई है. प्रदेश के कई जिलों में कुछ हीदेर की बारिश ने इलाकों को जलमग्न कर दिया है. वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के कारण हिसार, सिरसा, फतेबाद, भिवानी, महेद्रगढ़, कैथल में तेज आंधी आई. तेज आंधी आने के कारण सड़कों पर धूल उड़ने लगी. इससे सड़क पर वाहन चालक काफी परेशान हुए. हालांकि कुछ देर बाद जमकर बारिश हुई.
फतेहाबाद में बारिश से गेहूं और सरसों की फसल भीगी:फतेहाबाद में आज दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू हो गई. दिन के समय ही अचानक अंधेरा छा गया. तेज हवाओं के बाद हुई बरसात के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. हालांकि अनाज मंडी में सरसों की बोरियां भिगने से अन्नदाताओं की परेशानी बढ़ गई है. साथ ही गेहूं की फसल भीगने से किसान काफी परेशान हैं.

जींद में हुई जमकर बारिश: जींद जिले में शुक्रवार दोपहर बाद आकाश में बादल छाने के साथ धूल भरी आंधी चली. इस कारण कई इलाकों में बिजली कनेक्शन काट दिया गया. होर्डिंग और बोर्ड तेज आंधी के कारण उखड़ कर दूर जा गिरे और खंभे भी टूट गए. बाद में बारिश ने आंधी से राहत दिलाई. शुक्रवार को गेहूं कटाई का काम भी प्रभावित हुआ. जिले में औसतन 4.46 एमएम बारिश दर्ज की गई.

रेवाड़ी में भी जमकर हुई बारिश: रेवाड़ी में शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम ने करवट ली. तेज अंधड़ के साथ यहां जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं, निचले इलाके में लोगों को जलजमाव के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा. शहर की बजाए गांवों में आंधी का जोर देखने को मिला. आंधी के कारण लोगों का इंधन और गेहूं की पुलियां उडक़र दूर तक जा पहुंची, जिससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रह है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट, अभी भी तापमान 43 डिग्री के पास, किसानों के लिए एडवाइजरी जारी