अंबाला: पिछले कईं दिनों से पूरा उत्तर भारत हीट वेव की चपेट में है. इसी कड़ी में अंबाला में भी गर्मी कहर ढाह रही है. अंबाला का तापमान 43° के पार पहुंच गया है. गर्म हवाओं के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी लोगों से अपील की जा रही है कि अगर जरूरी नहीं है तो घर से बाहर न निकले. अगर घर से बाहर निकलना भी है तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकले और पानी की बोतल अपने साथ रखें.
अंबाला में अचानक बढ़ी गर्मी
दरअसल, जून की शुरुआत में हुई समय-समय पर बारिश से मौसम ठंडा रहा. लोगों को लगने लगा कि शायद अबकी बार गर्मी का सितम न देखने को मिले, लेकिन लोगों का अनुमान गलत निकला. पिछले कईं दिनों से अंबाला के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली. अंबाला का तापमान 43° के पार पहुंच गया, जिसके कारण लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग गर्मी से बचने के लिए अपने आपको पूरी तरह से ढक कर बाहर निकल रहे हैं.
कॉलेज में जाने वाली छात्राओं ने बताया कि गर्मी के कारण सफर करना भी मुश्किल हो जाता है. मई के महीने में तो फिर भी मौसम ठीक था, लेकिन अब तो बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही है. बस स्टैंड पर भी जब यात्रियों से बात की गई तो उन्होंने भी ज्यादा गर्मी होने की बात कही.
उबालकर पीए पानी
नागरिक अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि गर्मियों में शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. शरीर में पानी की कमी होने से ही बीमारियां होती है. अगर आपके पास RO है तो ठीक, अन्यथा पानी को उबालकर पिएं. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लें, ताकि शरीर में पानी की मात्रा सही रहे.
उन्होंने कहा कि ORS का घोल पानी में मिलाकर पिएं. अगर बाहर जाएं तो पानी पी कर ही बाहर जाए और पानी की बोतल साथ रखें. साथ ही बाहर की चीजें खाने से बचें.
इसे भी पढ़ें : हरियाणा में गर्मी का कहर जारी: 6 जिलों में तापमान 44 डिग्री के पार, 5 में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
इसे भी पढ़ें : गुरुग्राम की तर्ज पर होगा सोनीपत का विकास! स्मार्ट पार्क और अच्छी सड़कों से होगी पहचान, सीएम ने 349.8 करोड़ के बजट को दी मंजूरी