ETV Bharat / state

हरियाणा में हीट वेव की गाइडलाइन जारी, बढ़ रही मरीजों की संख्या, डॉक्टर ने दिए हेल्थ टिप्स - HEATWAVE GUIDELINES IN HARYANA

हरियाणा में हीटवेव गाइडलाइन जारी कर दी गई है. कुरुक्षेत्र में डॉक्टर ने लू से बचाव के टिप्स दिए हैं.

Heatwave guidelines issued in Haryana
हीट वेव गाइडलाइन जारी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 10, 2025 at 3:23 PM IST

Updated : April 10, 2025 at 3:53 PM IST

4 Min Read

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में प्रचंड गर्मी ने दस्तक दे दी है. बीते तीन दिनों से हीटवेव जारी है. जिसके चलते हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और जिला अधिकारी द्वारा हीट वेव को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. ताकि इस गर्मी से आमजन समेत पशुओं का बचाव कर सके. हालांकि पिछले दो-तीन दिन से ही हीटवेव चलनी शुरू हुई है. लेकिन अभी से हॉस्पिटलों में हीट वेव के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने हीट वेव यानी लू अथवा अत्यधिक गर्मी से बचाव को लेकर विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए हैं.

हीट वेव : उपायुक्त ने गर्मी के चलते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गे हैं कि जिले में गर्मी की लहर की स्थिति पर नजर रखें. हीट वेव के दुष्प्रभावों को कम करने के हर संभव प्रयास करें. लू संबंधी प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए जनता को जागरूक करना भी जरूरी है. इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाई जाए, ताकि लोग अत्यधिक गर्मी से बचाव कर सके.

गर्मी में मरीजों के लिए विशेष इंतजाम: वहीं, कुरुक्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर शैलेंद्र शैली ने बताया कि पूरे भारत में ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने अपना भीषण प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा में भी कई दिनों से काफी गर्मी बढ़ गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तौर पर अपनी गाइड लाइन विभाग को जारी की है. ताकि गर्मी के मौसम में बचाव कार्य पर तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक जिले के अस्पताल में 6 से 8 बेड विशेष तौर पर गर्मी से बीमार हुए मरीजों के लिए रिजर्व रखे.

आम जनता और मजदूरों को सलाह: उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी से बचाव करना काफी जरूरी है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और जिस फल में ज्यादा पानी है, उसका भी सेवन करते रहें. दोपहर में गर्मी के दौरान बाहर निकलने से बच्चे जो मजदूर दोपहर में काम करते हैं, उनको भी 12-3 बजे तक काम न करने की सलाह दी गई है. छोटे बच्चे और बुजुर्गों को विशेष तौर पर इसका ध्यान रखना चाहिए. भीषण गर्मी में सबसे पहले छोटे बच्चे और बुजुर्ग डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं. उनको तेज धूप में बाहर न निकलने दें.

हीट वेव के बीच डॉक्टर ने दिए हेल्थ टिप्स (Etv Bharat)

गर्मी शुरू होते ही बढ़ी मरीजों की संख्या: डॉक्टर ने बताया कि अभी गर्मी शुरू हुई ही है और जिले में गर्मी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसलिए वह विशेष तौर पर लोगों से कहना चाहते हैं कि गर्मी के दौरान हवा वाले स्थान पर बैठे और ऐसे स्थान पर न बैठे जहां पर हवा का संचार न हो. इसके साथ ही तेज धूप में अगर किसी मजबूरी में निकलना पड़े तो सर पर कपड़ा लेकर जरूर निकले. तभी इस से बचाव किया जा सकता है.

आंखों का रखें खास ख्याल: वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ गुंजन मेहता ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही उनकी ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. करीब 20-25 मरीज आंखों में इंफेक्शन से पीड़ित उनके पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी लगने से आंखों में लाली आ जाती है. आंखों में खारिश और आखों से पानी बहना शुरू हो जाता है. अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इसे बचाव के लिए तेज धूप में न निकले अगर धूप में निकले तो आंखों पर चश्मा लगाकर निकले ताकि धूप का सीधा प्रभाव आंखों पर न पड़े. समय-समय पर ठंडे पानी से अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें.

भी पढ़ें- हरियाणा में गर्मी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी - HEATWAVE ALERT IN HARYANA

ये भी पढ़ें: हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर: जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में प्रचंड गर्मी ने दस्तक दे दी है. बीते तीन दिनों से हीटवेव जारी है. जिसके चलते हरियाणा स्वास्थ्य विभाग और जिला अधिकारी द्वारा हीट वेव को लेकर विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. ताकि इस गर्मी से आमजन समेत पशुओं का बचाव कर सके. हालांकि पिछले दो-तीन दिन से ही हीटवेव चलनी शुरू हुई है. लेकिन अभी से हॉस्पिटलों में हीट वेव के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने हीट वेव यानी लू अथवा अत्यधिक गर्मी से बचाव को लेकर विभिन्न विभागों को निर्देश जारी किए हैं.

हीट वेव : उपायुक्त ने गर्मी के चलते संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गे हैं कि जिले में गर्मी की लहर की स्थिति पर नजर रखें. हीट वेव के दुष्प्रभावों को कम करने के हर संभव प्रयास करें. लू संबंधी प्रतिकूल प्रभावों से बचने के लिए जनता को जागरूक करना भी जरूरी है. इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाई जाए, ताकि लोग अत्यधिक गर्मी से बचाव कर सके.

गर्मी में मरीजों के लिए विशेष इंतजाम: वहीं, कुरुक्षेत्र में लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर शैलेंद्र शैली ने बताया कि पूरे भारत में ज्यादातर राज्यों में गर्मी ने अपना भीषण प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. हरियाणा में भी कई दिनों से काफी गर्मी बढ़ गई है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तौर पर अपनी गाइड लाइन विभाग को जारी की है. ताकि गर्मी के मौसम में बचाव कार्य पर तेजी लाई जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक जिले के अस्पताल में 6 से 8 बेड विशेष तौर पर गर्मी से बीमार हुए मरीजों के लिए रिजर्व रखे.

आम जनता और मजदूरों को सलाह: उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी से बचाव करना काफी जरूरी है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और जिस फल में ज्यादा पानी है, उसका भी सेवन करते रहें. दोपहर में गर्मी के दौरान बाहर निकलने से बच्चे जो मजदूर दोपहर में काम करते हैं, उनको भी 12-3 बजे तक काम न करने की सलाह दी गई है. छोटे बच्चे और बुजुर्गों को विशेष तौर पर इसका ध्यान रखना चाहिए. भीषण गर्मी में सबसे पहले छोटे बच्चे और बुजुर्ग डिहाइड्रेशन का शिकार होते हैं. उनको तेज धूप में बाहर न निकलने दें.

हीट वेव के बीच डॉक्टर ने दिए हेल्थ टिप्स (Etv Bharat)

गर्मी शुरू होते ही बढ़ी मरीजों की संख्या: डॉक्टर ने बताया कि अभी गर्मी शुरू हुई ही है और जिले में गर्मी के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इसलिए वह विशेष तौर पर लोगों से कहना चाहते हैं कि गर्मी के दौरान हवा वाले स्थान पर बैठे और ऐसे स्थान पर न बैठे जहां पर हवा का संचार न हो. इसके साथ ही तेज धूप में अगर किसी मजबूरी में निकलना पड़े तो सर पर कपड़ा लेकर जरूर निकले. तभी इस से बचाव किया जा सकता है.

आंखों का रखें खास ख्याल: वहीं, नेत्र रोग विशेषज्ञ गुंजन मेहता ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही उनकी ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ जाती है. करीब 20-25 मरीज आंखों में इंफेक्शन से पीड़ित उनके पास पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि गर्मी लगने से आंखों में लाली आ जाती है. आंखों में खारिश और आखों से पानी बहना शुरू हो जाता है. अगर इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इसे बचाव के लिए तेज धूप में न निकले अगर धूप में निकले तो आंखों पर चश्मा लगाकर निकले ताकि धूप का सीधा प्रभाव आंखों पर न पड़े. समय-समय पर ठंडे पानी से अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोते रहें.

भी पढ़ें- हरियाणा में गर्मी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी - HEATWAVE ALERT IN HARYANA

ये भी पढ़ें: हरियाणा में देर रात आंधी-बारिश का कहर: जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

Last Updated : April 10, 2025 at 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.