ETV Bharat / state

हरियाणा में गर्मी ने दिखाया अपना रौद्र रूप, कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी - HEATWAVE ALERT IN HARYANA

हरियाणा के कई जिलों में गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर जिलों में हीटवेव अलर्ट जारी किया है.

heatwave alert issued in Haryana
हरियाणा में प्रचंड गर्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 9, 2025 at 4:50 PM IST

3 Min Read

अंबाला: हरियाणा में तापमान में हर दिन बढोतरी हो रही है, जिसके चलते दिन में गर्म हवा ( लू ) चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तापमान बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रही है. वहीं, हिट वेव का सबसे ज्यादा असर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों पड़ रहा है. घर से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी से कॉलेज के छात्राओं के साथ-साथ प्रोफेसर भी परेशान है. गर्मी से बचने के लिए लोग सर और मुंह को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकल रहे हैं.

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट जारी: इस बीच मौसम विभाग ने भी प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में हरियाणावासियों को फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. साथ ही आने वाले समय में तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी.

कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी (ETV Bharat)

अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी का रौद्र रूप: हरियाणा में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में 2 अप्रैल तक मौसम ठंडा होने से जहां लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे. वहीं, अब तापमान में लगातार बढोतरी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अंबाला में 8 अप्रैल को दिन का तापमान 38° तक पहुंच गया था. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था.

बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा: भीषण गर्मी में कॉलेज में जाने वाली छात्राओं का कहना है कि पिछले कईं दिनों से पड़ रही गर्मी से काफी परेशानियों हो रही है. हम अपने आप को पूरी तरह से ढंककर बाहर निकल रहे हैं. गर्मी के कारण प्यास भी बहुत ज्यादा लगने लगी है. कॉलेज के प्रोफेसर ने भी गर्मी बढ़ने से होने वाली परेशानियों के बारे आम जानकारी दी है. गर्मी बढ़ने से हीट स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है..

ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ी गर्मी: वहीं, "एक अन्य युवती ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग की वजह से इतनी गर्मी बढ़ रही है, जिसकी वजह से लोग बीमार होते जा रहे है. गर्मी से बचने के लिए लिक्विड ज्यादा लेना चाहिए. ठंडी चीजें खानी चाहिए. पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए. ताकि शरीर के तापमान को मेनटेन रखा जा सके. जब भी घर से बाहर निकले तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकलें. "

बता दें कि हरियाणा में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अंबाला का दिन का तापमान 38° के पार पहुंच गया है. बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए बच्चे अपने आप को पूरी तरह से ढंककर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला

अंबाला: हरियाणा में तापमान में हर दिन बढोतरी हो रही है, जिसके चलते दिन में गर्म हवा ( लू ) चलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. तापमान बढ़ने से आम जनजीवन प्रभावित हो रही है. वहीं, हिट वेव का सबसे ज्यादा असर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों पड़ रहा है. घर से निकलने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ती गर्मी से कॉलेज के छात्राओं के साथ-साथ प्रोफेसर भी परेशान है. गर्मी से बचने के लिए लोग सर और मुंह को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकल रहे हैं.

हरियाणा में हीटवेव का अलर्ट जारी: इस बीच मौसम विभाग ने भी प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. ऐसे में हरियाणावासियों को फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. साथ ही आने वाले समय में तापमान बढ़ने से लोगों की परेशानी और भी बढ़ जाएगी.

कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी (ETV Bharat)

अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी का रौद्र रूप: हरियाणा में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में 2 अप्रैल तक मौसम ठंडा होने से जहां लोग काफी राहत महसूस कर रहे थे. वहीं, अब तापमान में लगातार बढोतरी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. अंबाला में 8 अप्रैल को दिन का तापमान 38° तक पहुंच गया था. जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था.

बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा: भीषण गर्मी में कॉलेज में जाने वाली छात्राओं का कहना है कि पिछले कईं दिनों से पड़ रही गर्मी से काफी परेशानियों हो रही है. हम अपने आप को पूरी तरह से ढंककर बाहर निकल रहे हैं. गर्मी के कारण प्यास भी बहुत ज्यादा लगने लगी है. कॉलेज के प्रोफेसर ने भी गर्मी बढ़ने से होने वाली परेशानियों के बारे आम जानकारी दी है. गर्मी बढ़ने से हीट स्ट्रोक का भी खतरा बना रहता है..

ग्लोबल वार्मिंग के कारण बढ़ी गर्मी: वहीं, "एक अन्य युवती ने बताया कि ग्लोबल वार्मिग की वजह से इतनी गर्मी बढ़ रही है, जिसकी वजह से लोग बीमार होते जा रहे है. गर्मी से बचने के लिए लिक्विड ज्यादा लेना चाहिए. ठंडी चीजें खानी चाहिए. पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए. ताकि शरीर के तापमान को मेनटेन रखा जा सके. जब भी घर से बाहर निकले तो अपने आप को पूरी तरह से ढक कर बाहर निकलें. "

बता दें कि हरियाणा में अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अंबाला का दिन का तापमान 38° के पार पहुंच गया है. बढ़ती गर्मी से आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी से बचने के लिए बच्चे अपने आप को पूरी तरह से ढंककर निकल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा, साढ़े तीन साल की बच्ची से रेप और हत्या का मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.