चंडीगढ़: हरियाणा में शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आज दिनभर बादल छाए रह सकते हैं और हल्की हवाएं चलने की संभावना है. हालांकि, यह बदलाव ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा. विभाग के अनुसार, 9 अप्रैल तक मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा, जिसके बाद तापमान में तेजी से इजाफा होगा. इस दौरान हरियाणा में हीटवेव की स्थिति बन सकती है.
7 अप्रैल से बढ़ेगी गर्मी: मौसम विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 7 अप्रैल से हरियाणा में गर्मी अपने चरम पर पहुंच सकती है. हीटवेव की शुरुआत के साथ तापमान में और वृद्धि होगी. गुरुवार को ही प्रदेश का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. हिसार जिला सबसे गर्म रहा, जहां पारा 39.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीएं और धूप में कम से कम निकलें.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 03-04-2025 pic.twitter.com/vgn0cTR93g
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 3, 2025
जिलों में तापमान का हाल: गुरुवार को हरियाणा के सभी जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. हिसार के अलावा सिरसा में 38 डिग्री, चरखी दादरी और फरीदाबाद में 37.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. वहीं, चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा. न्यूनतम तापमान की बात करें तो करनाल में सबसे कम 11.8 डिग्री दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में सिरसा में सबसे ज्यादा 3.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जबकि रोहतक में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री बढ़कर 16.7 डिग्री तक पहुंच गया.
लोगों के लिए सावधानी जरूरी: मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा, जिससे हीटवेव का खतरा बढ़ सकता है. विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. गर्मी से बचने के लिए हल्के कपड़े पहनें और शरीर में पानी की कमी न होने दें.