ETV Bharat / state

हरियाणा में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर, 42 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, 20 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट - HARYANA WEATHER UPDATE

Haryana Weather Update: हरियाणा में भीषण गर्मी, 20 जिलों में लू का यलो अलर्ट. तापमान 42 डिग्री पार, गुरुग्राम-फरीदाबाद में एडवाइजरी जारी.

Haryana Weather Update
हरियाणा में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : April 8, 2025 at 7:39 AM IST

2 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में लू (हीटवेव) का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें करनाल और यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी जिले शामिल हैं. सोमवार को पहली बार इस साल तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिसमें रोहतक सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा, जबकि 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश राहत दे सकती है.

तापमान में बढ़ोतरी, एडवाइजरी जारी: प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है. गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी इलाकों में प्रशासन ने लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें. भिवानी के हांसी गेट पर सूरज ढलते समय का नजारा लोगों को गर्मी की तपिश का अहसास करा रहा था.

मौसम में बदलाव की उम्मीद: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में और इजाफा हो सकता है. हालांकि, 9 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम करवट लेगा. 10 और 11 अप्रैल को बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इससे 12-13 अप्रैल को तापमान में मामूली राहत मिल सकती है.

लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने कहा कि गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान से लू का खतरा बढ़ गया है. बच्चों, बुजुर्गों, खिलाड़ियों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें. पानी और तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं, ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पानी की बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग, GMDA ने इन इलाकों में बंद कर दी पानी की सप्लाई - GURUGRAM WATER CRISIS

चंडीगढ़: हरियाणा में अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में लू (हीटवेव) का यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें करनाल और यमुनानगर को छोड़कर बाकी सभी जिले शामिल हैं. सोमवार को पहली बार इस साल तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, जिसमें रोहतक सबसे गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 9 अप्रैल तक गर्म और शुष्क मौसम बना रहेगा, जबकि 10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश राहत दे सकती है.

तापमान में बढ़ोतरी, एडवाइजरी जारी: प्रदेश में सोमवार को अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री की वृद्धि हुई, जो सामान्य से 4.9 डिग्री अधिक है. गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहरी इलाकों में प्रशासन ने लोगों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि लोग दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें. भिवानी के हांसी गेट पर सूरज ढलते समय का नजारा लोगों को गर्मी की तपिश का अहसास करा रहा था.

मौसम में बदलाव की उम्मीद: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण तापमान में और इजाफा हो सकता है. हालांकि, 9 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम करवट लेगा. 10 और 11 अप्रैल को बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. इससे 12-13 अप्रैल को तापमान में मामूली राहत मिल सकती है.

लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: गुरुग्राम के डीसी अजय कुमार ने कहा कि गर्म हवाओं और बढ़ते तापमान से लू का खतरा बढ़ गया है. बच्चों, बुजुर्गों, खिलाड़ियों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रघुवीर शांडिल्य ने कहा कि दोपहर 11 बजे से शाम 4 बजे तक धूप में निकलने से बचें. पानी और तरल पदार्थों का सेवन बढ़ाएं, ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में पानी की बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग, GMDA ने इन इलाकों में बंद कर दी पानी की सप्लाई - GURUGRAM WATER CRISIS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.