नई दिल्ली: दिल्ली में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग ने 16 अप्रैल से लू चलने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में लोगों को इस बार गर्मी सताएगी.आज 15 अप्रैल के बाद लगातार गर्मी बढ़ती ही जाएगी. अगले दो दिन बाद अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. उधर बीते सोमवार को भी आसमान साफ रहा. दिन भर तेज धूप निकली रही. न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 21.6 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 81 से 32 प्रतिशत रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री आयानगर में और सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री नजफगढ़ में रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को आसमान साफ रहेगा. तेज धूप निकली रहेगी और 20 से 30 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलेंगी. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 23 डिग्री तक रह सकता है. कहीं कहीं तापमान 39 से 40 डिग्री के आसपास भी दर्ज किया जा सकता है. बुधवार से शुक्रवार यानी तीन दिन के लिए लू का यलो अलर्ट पहले ही जारी किया जा चुका है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह 6:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 163 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम में 307, गाजियाबाद में 141, ग्रेटर नोएडा में 146 और नोएडा में 109 को बना हुआ है. राजधानी दिल्ली के 6 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर और 300 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 214, बवाना में 201, मुंडका में 207, नरेला में 203, पटपड़गंज में 202 और वजीरपुर में 218 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य और अधिकांश इलाकों में AQI लेवल 100 सुपर 200 के बीच में बना हुआ है.
आनंद विहार में 171, अशोक विहार में 174, आया नगर में 186, बुराड़ी क्रॉसिंग में 136, चांदनी चौक में 176, मथुरा रोड में 181, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 161, डीटीयू में 180, द्वारका सेक्टर 8 में 165, आईजी एयरपोर्ट में 144, दिलशाद गार्डन में 112, आईटीओ में 121, जहांगीरपुरी में 191 जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 140, लोधी रोड में 116, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 142, मंदिर मार्ग में 111, नजफगढ़ में 134, नेहरू नगर में 168, नॉर्थ कैंपस डीयू में 152 ,एनएसआईटी द्वारका में 131, ओखला फेस 2 में 187, पंजाबी बाग में 142, पूसा में 131, आरके पुरम 164, रोहिणी में 184, शादीपुर में 191, सिरी फोर्ट में 175, सोनिया विहार में 152, श्री अरविंदो मार्ग में 139, विवेक विहार में 164 अंक बना हुआ है.
ये भी पढ़ें :