नई दिल्ली: दिल्ली में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. अगले चार दिनों में दिल्ली का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ समय से पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी कम थी लेकिन अब तापमान तेजी से बढ़ेगा. शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है.
इससे पहले शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम था. मौसम विभाग के अनुसार 8 जून को तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस, 9 जून को 41-43 डिग्री सेल्सियस, 10 व 11 जून को 42-44 डिग्री सेल्सियस और 2 जून को 41-43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी 26-29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.
केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 156 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 158, गुरुग्राम में 164, गाजियाबाद में 127 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 130 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में 205, मथुरा रोड में 211, मुंडका में 210, एनएसआईटी द्वारका में 237, ओखला फेज टू में 207, वजीरपुर में 213, अलीपुर में 161, अशोक विहार में 162 और आया नगर में एक्यूआई 188 दर्ज किया गया.
वहीं बवाना में 142, बुराड़ी क्रॉसिंग 132, चांदनी चौक में 155 डीटीयू में 150, द्वारका सेक्टर 8 में 171, दिलशाद गार्डन में 118, आईटीओ में 132, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 152, लोधी रोड में 135, नजफगढ़ में 126, नरेला में 172, नेहरू नगर में 127, नॉर्थ कैंपस डीयू में 156, पटपड़गंज में 175, पूसा में 158, पंजाबी बाग में 121, आरके पुरम में 177, रोहिणी में 181, शादीपुर में 162, सिरी फोर्ट में 182, सोनिया विहार में 176 और विवेक विहार में एक्यूआई 139 रिकॉर्ड किया गया.
यह भी पढ़ें-
गंगटोक: खराब मौसम में फंसे 126 लोगों को वायुसेना और प्रशासन ने किया एयरलिफ्ट, राहत कार्य तेज
उत्तर भारत में बढ़ेगा गर्मी का प्रकोप, दक्षिण में होगी झमाझम बारिश, जानें आज के मौसम का हाल