ETV Bharat / state

अप्रैल में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, शिवपुरी, उज्जैन में बदला स्कूलों का समय - HEAT WAVE IN MP SHIVPURI UJJAIN

मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी, उज्जैन में 42 डिग्री के पार पहुंचा अधिकतम तापमान, शिवपुरी भी बना भट्ठी.

HEAT WAVE IN MP SHIVPURI UJJAIN
मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : April 8, 2025 at 9:43 PM IST

2 Min Read

शिवपुरी/उज्जैन : मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कई शहरों में अप्रैल में सालों बाद ऐसी गर्मी पड़ी है. शिवपुरी में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, तो वहीं उज्जैन में भी पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया. इसे देखते हुए शिवपुरी और उज्जैन में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई शहरों में स्कूलों का समय परिवर्तन किया जाएगा.

School time change Shivpuri
शिवपुरी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश (Etv Bharat)

दोपहर 12.30 तक ही लगेंगे स्कूल

शिवपुरी जिले में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने आदेश जारी किए. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अब प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और जिले की सभी दो पाली में संचालित स्कूलों पर भी यह समय सीमा समान रूप से लागू होगी.

परीक्षाओं के समय में नहीं होगा बदलाव

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संपन्न होंगी. वहीं, मूल्यांकन कार्य भी पूर्व निर्धारित समय पर ही संपादित किए जाएंगे.

School time change Ujjain
उज्जैन कलेक्टर द्वारा जारी आदेश (Etv Bharat)


उज्जैन में दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे स्कूल

भीषण गर्मी व तापमान में हो रही बेलगाम वृद्धि को देखते हुए उज्जैन में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश के मुताबिक, '' उज्जैन जिला अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई./आईसीएसई / माध्यमिक शिक्षा मंडल व समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल का समय प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगा.''

यह भी पढ़ें -

शिवपुरी/उज्जैन : मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण गर्मी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कई शहरों में अप्रैल में सालों बाद ऐसी गर्मी पड़ी है. शिवपुरी में जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है, तो वहीं उज्जैन में भी पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया. इसे देखते हुए शिवपुरी और उज्जैन में स्कूलों का समय बदल दिया गया है. आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई शहरों में स्कूलों का समय परिवर्तन किया जाएगा.

School time change Shivpuri
शिवपुरी कलेक्टर द्वारा जारी आदेश (Etv Bharat)

दोपहर 12.30 तक ही लगेंगे स्कूल

शिवपुरी जिले में भीषण गर्मी और तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने आदेश जारी किए. कलेक्टर के आदेश के मुताबिक जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अब प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक किया जाएगा. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और जिले की सभी दो पाली में संचालित स्कूलों पर भी यह समय सीमा समान रूप से लागू होगी.

परीक्षाओं के समय में नहीं होगा बदलाव

आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि जिन विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित हो रही हैं, वहां परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही संपन्न होंगी. वहीं, मूल्यांकन कार्य भी पूर्व निर्धारित समय पर ही संपादित किए जाएंगे.

School time change Ujjain
उज्जैन कलेक्टर द्वारा जारी आदेश (Etv Bharat)


उज्जैन में दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे स्कूल

भीषण गर्मी व तापमान में हो रही बेलगाम वृद्धि को देखते हुए उज्जैन में भी ऐसा ही आदेश जारी किया गया है. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के आदेश के मुताबिक, '' उज्जैन जिला अंतर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय/सी.बी.एस.ई./आईसीएसई / माध्यमिक शिक्षा मंडल व समस्त बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल का समय प्रातः 7.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक होगा.''

यह भी पढ़ें -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.