चंडीगढ़: अप्रैल की शुरुआत में ही हरियाणा में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. मंगलवार को सिरसा जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां पारा 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे राज्य में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की वृद्धि हुई, जो सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक है. इस भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.
हीटवेव का हाई अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने बुधवार के लिए सिरसा, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद और रोहतक में लू (हीटवेव) का हाई अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 12 अन्य जिलों (महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, जींद, कैथल और करनाल) में यलो अलर्ट घोषित किया गया है. वहीं, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र को ग्रीन जोन में रखा गया है, जहां स्थिति अभी नियंत्रण में है.
WEATHER WARNING AND RAINFALL MAP #PUNJAB #HARYANA DATED 08-04-2025 pic.twitter.com/ny3J2cxjAV
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 8, 2025
10 अप्रैल से राहत की उम्मीद: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 अप्रैल तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी हवाओं के चलते दिन का तापमान और बढ़ सकता है. हालांकि, 9 अप्रैल की रात से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव शुरू होगा. 10 और 11 अप्रैल को राज्य के अधिकांश हिस्सों में बादल छाएंगे और कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. इससे 12 और 13 अप्रैल को तापमान में मामूली कमी आने की संभावना है.
Observed #Maximum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 08-04-2025 pic.twitter.com/hEQBhFwMNs
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 8, 2025
तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर: पिछले 24 घंटों में हरियाणा के विभिन्न जिलों में तापमान में बदलाव देखा गया. सिरसा और नारनौल में सबसे ज्यादा 1.8 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद सिरसा का तापमान 42.8 और नारनौल का 42.4 डिग्री सेल्सियस हो गया. दूसरी ओर, पानीपत और जींद में तापमान में 0.8 डिग्री की गिरावट आई, जिसके बाद पानीपत का अधिकतम तापमान 37.1 और जींद का 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह उतार-चढ़ाव गर्मी की तीव्रता को और स्पष्ट करता है.
लू से बचाव के लिए सावधानी जरूरी: भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. रघुवीर शांडिल्य ने लोगों को सलाह दी कि गर्मी के इस मौसम में लू से बचने के लिए खूब पानी पीएं और शरीर को हाइड्रेटेड रखें.उन्होंने कहा कि दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें, क्योंकि लू लगने से तबीयत बिगड़ने का खतरा बढ़ जाता है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.