नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गर्मी कहर बरपा रही है. तापमान 45 डिग्री है, मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है लेकिन मजदूर वर्ग के पास इस भीषण गर्मी में कोई विकल्प नहीं है. पेट की आग के साथ-साथ आसमान से बरसते अंगारों ने जीना मुहाल कर दिया है.
दिल्ली में आसमान से बरस रही आग
आयानगर में तापमान 45.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज
रिज इलाके में 44.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज
पालम में 44.3 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज
सफदरजंग में 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज

मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा. हीटवेव के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया. रोजगार के लिए कई मजदूर तपती धूप में काम करते नजर आए. इनमें खासतौर से कंस्ट्रक्शन वर्क पर लगे मजदूर, ऑटो चालक, डिलीवरी बॉयज भयंकर गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं.
कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम करने वाली महिला ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा है. दोपहर में काम करना मुश्किल हो जाता है लेकिन ठेकेदार आराम करने का समय नहीं देता, दोपहर में केवल आधा घंटा खाना खाने का समय मिलता है. इसके बाद लगातार काम जारी होता है. गर्मी ने जीना मुश्किल कर दिया है.
ऑटो चालक नंदकिशोर ने बताया कि गर्मी बहुत ज्यादा है इसके कारण दोपहर में सवारी बड़ी मुश्किल से मिल पाती हैं. दोपहर में ऑटो चलाना भी बहुत कठिन है, लू के थपेड़े महसूस होते हैं. सुबह 7:00 बजे निकलते हैं और रात में 11:00 बजे तक ऑटो चलाते हैं. सुबह 10 बजे से तेज गर्मी पड़ने लगती है, जो शाम 7 बजे तक महसूस होती हैं. गर्मी से बचने के लिए पेड़ की छांव का सहारा लेते हैं.
डिलीवरी बॉय का काम करने वाले राजू ने बताया कि गर्मी के कारण दोपहर में काम करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है, लेकिन मजबूरी है. परिवार का लालन पालन करने के लिए काम करना जरूरी है. अगर दोपहर में कोई ऑर्डर नहीं होता, तो पेड़ की छांव में कुछ देर आराम कर लेते हैं. वहीं 5 बजे भीषण गर्मी महसूस होती है.

पार्किंग में गाड़ियों की पर्ची काटने वाले बाबूलाल ने बताया कि बीते 4 - 5 दिनों से गर्मी बहुत ज्यादा है. दिन में कई बार पानी पीना पड़ता है. दोपहर के समय खड़े होना मुश्किल हो जाता है.

नोएडा में गर्मी से बेहाल लोग
दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी का कहर जारी है, सोमवार को तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया. जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. भीषण गर्मी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने हीट वेव और लू से बचने के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं जिला अस्पताल ने अपने सभी स्वास्थ्य केंद्र हीट वेव के शिकार मरीजों के इलाज के लिए उचित प्रबंध किया है.
नोएडा में जहां धूप अपने ताप से झुलसा रही है वहीं लू के थपेड़ो से लोगो का बुरा हाल है. मौसम विभाग के अनुसार गर्मी का प्रकोप अभी बढ़ेगा जिससे लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने आज भी तापमान 45 डिग्री रहने की आशंका जाहिर करते हुए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 15 जून के बाद मौसम में बदलाव होने की उम्मीद है लेकिन गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलती नजर आ रही है.
बढ़ती गर्मी के के प्रकोप और हीट वेव और लू को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर
बढ़ती गर्मी के प्रकोप और और लू को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. लोगों को गर्मी से बचने के संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है.
लू से बचाव के लिए सलाह
- लू से बचने के लिए बाहर निकलते समय सिर ढकें
- पर्याप्त पानी पीएं
- गर्मी में बाहर कम निकलने की सलाह
- लापरवाही बरतने पर सेहत से जुड़ी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं.
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अपने सभी केंद्रों पर हीटवेव के शिकार मरीज के इलाज के लिए उचित प्रबंध किया है. एसीएमओ ने बताया कि हीटवेब और लू के शिकार रोगियों को आईएचआई पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया जा रहा है अभी तक कोई भी हीटस्ट्रॉक पेशेंट नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर, तापमान पहुंचा 45 डिग्री, अगले तीन दिन लू का येलो अलर्ट, पढ़िए IMD की चेतावनी
ये भी पढ़ें- दिल्ली NCR में अभी और तपाएगी गर्मी, मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर जारी किया अलर्ट