नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय ठंड और कोहरा देखा जा रहा है. हालांकि रविवार को दिल्ली में सूरज के तेवर तेज होने से गर्मी का एहसास हुआ. वहीं सोमवार सुबह 7 बजे दिल्ली का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो सोमवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसमें 6.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं न्यूनतम तापमान भी 1.5 डिग्री सेल्सियस अधिकता के साथ 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आया नगर में न्यूनतम तापमान अन्य केंद्र के मुताबिक सबसे कम दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
इस दिन हो सकती है बारिश: मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि 21 जनवरी को भी दिन में गर्मी का एहसास हो सकता है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद 22 और 23 जनवरी को आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog covers the Mayur Vihar area as the cold wave continues.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
(Drone visuals shot at 7 am) pic.twitter.com/IaoGVjcxzo
'बेहद खराब' स्थिति में एक्यूआई: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सोमवार सुबह 6:30 बजे औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 349 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 271, गुड़गांव में 282, गाजियाबाद में 226, ग्रेटर नोएडा में 228 और नोएडा में एक्यूआई 242 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 337, अशोक विहार में 366, बवाना में 362, चांदनी चौक में एक्यूआई 347 दर्ज किया गया.
#WATCH | Delhi: A thin layer of fog blankets the Akshardham Temple area as the cold wave continues in the National Capital.
— ANI (@ANI) January 20, 2025
According to IMD, the lowest temperature in Delhi is 11°C with a forecast of moderate fog. pic.twitter.com/woyXTmZIIj
अन्य इलाकों में भी बुरा हाल: वहीं डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 355, द्वारका सेक्टर 8 में 389, आईटीओ में 370, जहांगीरपुरी में 373, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 371, लोधी रोड में 360, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 375, मंदिर मार्ग में 354, मुंडका में 385, नजफगढ़ में 310, नरेला में 370, नेहरू नगर में 397, ओखला फेज टू में 370, पटपड़गंज में 393, पूसा में 336, आरके पुरम में 380, शादीपुर में 331, सिरी फोर्ट में 371, बिहार में 390 और वजीरपुर में एक्यूआई 381 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
गणतंत्र दिवस से पूर्व नोएडा में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर की गई चेकिंग