राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने राजनांदगांव का दौरा किया.इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. अस्पताल के निरीक्षण के बाद मंत्री ने अफसरों को दिशा निर्देश दिए.
जिला अस्पताल का किया निरीक्षण : इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के न्यू सर्किट हाउस पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यकर्ता पदाधिकारी से उन्होंने मुलाकात की. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल पहुंचकर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अस्पताल में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेकर चर्चा की.
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला अस्पताल का मैंने निरीक्षण किया. हमारे साथ स्वास्थ्य सचिव,जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य लोग मौजूद हैं,इसमें मुख्य रूप से जो बरसात के दिनों में पानी भर जाता है उसके लिए मांग आई थी. तो पहले से ही हम लोगों ने प्रपोजल तैयार किया है इसके लिए टेंडर भी कर दिया गया है 3 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिया गया है. उम्मीद है आने वाले बारिश से पहले यह काम हो जाएगा. बरसात में अस्पताल में पानी नहीं भरेगा.
एसएनसीयू जिसमें नवजात बच्चों को रखते हैं उसको भी क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं.अस्पताल में दवाईयां और अन्य चीजों को लेकर निर्देश दिया गया है.इसके साथ ही साफ सफाई को देखा गया. मरीजों से भी मिले मरीजों ने संतुष्टि जताई है,मरीज ने सेल्फी ली है मुझे भी बहुत खुशी हुई है,अन्य मशीनों को भी चेक कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर बदल जाएगा. डॉक्टर की समस्या या मशीनों की जो समस्या है उसको दूर किया जाएगा -श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री
निजी अस्पतालों पर हुई कार्रवाई :स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान कहा कि एमआरआई मशीन को लेकर हमने स्वीकृति दे दी है टेंडर प्रक्रिया चल रही है,सीटी स्कैन मशीन भी जो बंद पड़े हैं चालू हो जाएंगे. निजी अस्पतालों में भी हम लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. इसी कड़ी में 28 हॉस्पिटलों को हमने सस्पेंड किया है. यह काम निरंतर जारी रहेगा जो भी छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम करेगा बर्दाश्त नहीं है चाहे वह कोई भी हो.
आपको बता दें कि स्वास्थ्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बैठक लेकर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था को लेकर चर्चा की.इस दौरान सभी मशीनों की उपलब्धता और अन्य विषयों को लेकर अफसरों को निर्देश दिए.
आकांक्षा जायसवाल ने ली जिला पंचायत अध्यक्ष की शपथ, सतनामी समाज से जनप्रतिनिधियों ने मांगी माफी
भिलाई बीजेपी में अंदर गुटबाजी की हवा, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ता को बताया फर्जी
फर्जी सिम कार्ड एक्टिव करने का मामला, पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद दो आरोपियों की गिरफ्तारी