रांची: देशभर में एक बार फिर कोविड-19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है. देशभर में अब तक कोरोना संक्रमण के 270 से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के नए और बढ़ते मामलों में चिंता की बात NB.1.8.1 और LF.7 जैसे नए वैरिएंट का सामने आना है. जिसने स्थिति को और गंभीर बना दिया है.
पिछले दिनों बेंगलुरु में कोविड से पहली मौत की पुष्टि और रांची में एक कोरोना संक्रमित की पहचान के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज सदर अस्पताल में आपात बैठक की और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी सिविल सर्जन को अपने-अपने जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जहां एयरपोर्ट है वहां और हाट बाजार में कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में रांची के सदर अस्पताल में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर आपात बैठक हुई. इस बैठक के बाद डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. ऐसे में आपके मंत्री भी डॉक्टर हैं, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को सुधारने में लगा हुआ हूं.
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कोरोना के जेएन वैरिएंट से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम अलर्ट मोड में हैं. सभी सिविल सर्जन को अपने-अपने जिले में भीड़भाड़ वाले इलाकों में टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. कॉल सेंटर का नंबर जारी कर दिया गया है और सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात करने और आने वाले सभी यात्रियों की जांच करवाने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि अभी हम केंद्रीय दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं. डॉक्टरों की बहाली कैसे हो, इस पर भी हम गंभीर हैं. जहां भी ऑक्सीजन प्लांट खराब या निष्क्रिय है, उसे ठीक करवाने के लिए सभी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बार कोरोना का वैरिएंट उम्रदराज लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है. एनएचएम कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जिन्हें वेतन नहीं मिल पाया है, वे नौकरी छोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा बयान, कहा- मॉब लिंचिंग की जांच में फंसेंगे बाबूलाल मरांडी!
रांची में कोरोना ने दी दस्तकः संक्रमित हुए शख्स का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज