जामताड़ा: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की एक इंच भी जमीन दान में नहीं देंगे. जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन बिल वापस लेने की मांग की है. वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब साजिश के तहत बदनाम किया जा रहा है.
जब से केंद्र सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास किया है. तभी से इंडिया एलायंस के नेता लगातार बीजेपी पर हमलावर हैं. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ अल्पसंख्यकों के मुस्लिम संगठन भी विरोध कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल वापस लेने की मांग
मंत्री इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को वापस लेने की मांग की है. वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को अल्पसंख्यक बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा कि जिस तरह केंद्रीय कृषि बिल संशोधन को केंद्र सरकार ने वापस लिया था ठीक वैसे ही वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को भी वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने की साजिश!
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को साजिश के तहत बदनाम करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि कभी एनआरसी के नाम पर संशोधन विधेयक है, अब वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास कर अल्पसंख्यक समुदाय को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. झारखंड में भी एनआरसी लागू करने के बात की जा रही है, लेकिन प्रदेश में ये सपना बीजेपी का कभी साकार नहीं होने वाला है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी को अल्पसंख्यक वोट नहीं करता है, वहीं अल्पसंख्यक समाज भी बीजेपी के पास कुछ मांगने के लिए हाथ नहीं फैलाता है.
ये भी पढ़े: अस्पताल की मनमानी नहीं होगी बर्दाश्त, मैं पहले मरीज के लिए स्वास्थ्य मंत्री हूं: इरफान अंसारी
वक्फ बिल को लेकर केंद्र सरकार पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मुसलमान को अपमानित कर रही बीजेपी