ETV Bharat / state

बिहार की खौफनाक वारदात से कांप जाएगी रूह! सिर धड़ से अलग कर नाले में फेंका, प्राइवेट पार्ट भी काटा - MURDER IN BANKA

बांका में एक व्यक्ति की क्रूरता से हत्या कर दी गई है. सिर धड़ से अलग कर दिया गया, प्राइवेट पार्ट भी काट दिए गए.

Murder in banka
बांका में युवक की क्रूर हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : April 12, 2025 at 7:40 AM IST

3 Min Read

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे नाले में एक युवक की सिर कटी लाश मिली. मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई है. उनकी हत्या अत्यंत क्रूरतापूर्वक की गई थी.

बांका में क्रूर हत्या: न सिर्फ सिर धड़ से अलग था, बल्कि गुप्तांग भी काटे गए थे. FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान इसकी पुष्टि की. परिजनों के अनुसार, बिहारी यादव बीते सोमवार को कोलकाता से घर लौट रहे थे. इंग्लिश मोड़ पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी रिंकू देवी को फोन कर जानकारी दी थी, लेकिन आधे घंटे बाद जब रिंकू देवी ने दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजन खोजबीन में जुट गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

नाले में मिली सिर कटी लाश: शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही एक रिश्तेदार ने रामपुर और केंदुआर के बीच सड़क किनारे एक शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बिहारी यादव के रूप में की. शव के पास मिठाई का डब्बा और अन्य सामान से भरा बैग भी मिला. गले पर गहरा कटाव देख पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.

2016 से चला आ रहा था जमीन विवाद: परिजनों का आरोप है कि "मृतक का 2016 से चाचा सुनील यादव, सीटू यादव और अन्य के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं. परिजनों को शक है कि इस जघन्य हत्या के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है."

Murder in banka
बांका में क्रूर हत्या (ETV Bharat)

पत्नी बेसुध, गांव में आक्रोश: पति की हत्या की खबर सुनते ही पत्नी रिंकू देवी बेसुध हो गई. बच्चे शव से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे. यह दृश्य देख गांव वालों की आंखें नम हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने इंग्लिश मोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

पुलिस ने जाम हटवाया : सूचना मिलते ही बांका SDPO विपिन विहारी, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

"लाश मिली है, व्यक्ति दो दिनों से लापता था और कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था. प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाइट टीम आई है."- विपिन विहारी, एसडीपीओ, बांका

ये भी पढ़ें

नालंदा में दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, खाना खाकर जा रहे थे हिलसा कोर्ट

बुजुर्ग महिला को मिली बीमार बच्चे की मौत की सजा, ईंट पत्थर से कूच कूचकर मार डाला, जानें वजह

बांका: बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोड़ के समीप शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे नाले में एक युवक की सिर कटी लाश मिली. मृतक की पहचान केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव के रूप में हुई है. उनकी हत्या अत्यंत क्रूरतापूर्वक की गई थी.

बांका में क्रूर हत्या: न सिर्फ सिर धड़ से अलग था, बल्कि गुप्तांग भी काटे गए थे. FSL टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच के दौरान इसकी पुष्टि की. परिजनों के अनुसार, बिहारी यादव बीते सोमवार को कोलकाता से घर लौट रहे थे. इंग्लिश मोड़ पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी रिंकू देवी को फोन कर जानकारी दी थी, लेकिन आधे घंटे बाद जब रिंकू देवी ने दोबारा कॉल किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. इसके बाद परिजन खोजबीन में जुट गए, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

नाले में मिली सिर कटी लाश: शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही एक रिश्तेदार ने रामपुर और केंदुआर के बीच सड़क किनारे एक शव पड़े होने की सूचना दी. मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान बिहारी यादव के रूप में की. शव के पास मिठाई का डब्बा और अन्य सामान से भरा बैग भी मिला. गले पर गहरा कटाव देख पुलिस हत्या की आशंका जता रही है.

2016 से चला आ रहा था जमीन विवाद: परिजनों का आरोप है कि "मृतक का 2016 से चाचा सुनील यादव, सीटू यादव और अन्य के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कई बार उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिली थीं. परिजनों को शक है कि इस जघन्य हत्या के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हो सकता है."

Murder in banka
बांका में क्रूर हत्या (ETV Bharat)

पत्नी बेसुध, गांव में आक्रोश: पति की हत्या की खबर सुनते ही पत्नी रिंकू देवी बेसुध हो गई. बच्चे शव से लिपट कर फूट-फूट कर रोने लगे. यह दृश्य देख गांव वालों की आंखें नम हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने इंग्लिश मोड़-शंभूगंज मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

पुलिस ने जाम हटवाया : सूचना मिलते ही बांका SDPO विपिन विहारी, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, बीडीओ प्रतीक राज, सीओ रजनी कुमारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है.

"लाश मिली है, व्यक्ति दो दिनों से लापता था और कोलकाता में रहकर मजदूरी करता था. प्रथम दृष्ट्या प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. मौके पर एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाइट टीम आई है."- विपिन विहारी, एसडीपीओ, बांका

ये भी पढ़ें

नालंदा में दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, खाना खाकर जा रहे थे हिलसा कोर्ट

बुजुर्ग महिला को मिली बीमार बच्चे की मौत की सजा, ईंट पत्थर से कूच कूचकर मार डाला, जानें वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.