ETV Bharat / state

एसपी ने किया सोशल मीडिया की खबर का खंडन, बोले- हिंसा में नहीं हुई किसी की मौत - BARKATHA VIOLENCE

हजारीबाग के बरकट्ठा में यज्ञ आयोजन के दौरान हुई हिंसा को लेकर एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा भ्रामक पोस्ट करने से बचें.

Hazaribag SP Arvind Kumar
हजारीबाग एसपी (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : April 14, 2025 at 12:29 PM IST

Updated : April 14, 2025 at 12:51 PM IST

2 Min Read

हजारीबाग: जिला में बरकट्ठा के झुरझूरी में यज्ञ के दौरान हिंसक झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में है. सोशल मीडिया में इस घटना को तूल देते हुए बताया जा रहा है था कि दो से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस खबर को हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सिर्फ एक महिला घायल हुई थी. उसका इलाज अस्पताल में रात में ही किया गया और रात में ही वह डिस्चार्ज होकर अपने घर चली आई है.

भ्रामक पोस्ट से बचें लोग: एसपी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के कारण बड़ी घटना होते-होते बची है. उन्होंने समाज के लोगों स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसा कोई भी भ्रामक पोस्ट ना करें जिससे शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा भंग हो. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफआईआर करने का प्रक्रिया जारी है. जो भी व्यक्ति घटना में सम्मिलित थे, उसकी गिरफ्तारी होगी. अब स्थिति सामान्य है.

डीसी और एसपी के बयान (Etv bharat)

'बीती रात किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी. अब स्थिति सामान्य है. लोग सामान्य दिनचर्या में भी लौट रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है': नैंसी सहाय, उपायुक्त.

दरअसल बरकट्ठा के झुरझूरी में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को 7वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही दो पक्ष आपस में पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी.

ये भी पढ़ें: बरकट्ठा में दो पक्ष के बीच हिंसक झड़प के बाद हालात सामान्य, एसपी ने संभाला मोर्चा

कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, डीजीपी खुद करेंगे मॉनिटरिंग

पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, मामा से चल रहा था जमीनी विवाद!

हजारीबाग: जिला में बरकट्ठा के झुरझूरी में यज्ञ के दौरान हिंसक झड़प के बाद स्थिति नियंत्रण में है. सोशल मीडिया में इस घटना को तूल देते हुए बताया जा रहा है था कि दो से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस खबर को हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार ने खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. सिर्फ एक महिला घायल हुई थी. उसका इलाज अस्पताल में रात में ही किया गया और रात में ही वह डिस्चार्ज होकर अपने घर चली आई है.

भ्रामक पोस्ट से बचें लोग: एसपी

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के कारण बड़ी घटना होते-होते बची है. उन्होंने समाज के लोगों स्पष्ट रूप से कहा है कि ऐसा कोई भी भ्रामक पोस्ट ना करें जिससे शांति व्यवस्था और आपसी भाईचारा भंग हो. एसपी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस पूरे मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. एफआईआर करने का प्रक्रिया जारी है. जो भी व्यक्ति घटना में सम्मिलित थे, उसकी गिरफ्तारी होगी. अब स्थिति सामान्य है.

डीसी और एसपी के बयान (Etv bharat)

'बीती रात किसी बात को लेकर दो गुटों में झड़प हुई थी. अब स्थिति सामान्य है. लोग सामान्य दिनचर्या में भी लौट रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टिकोण से व्यापक इंतजाम किया गया है': नैंसी सहाय, उपायुक्त.

दरअसल बरकट्ठा के झुरझूरी में 9 दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को 7वें दिन तय कार्यक्रम के अनुसार नगर भ्रमण का आयोजन था. नगर भ्रमण करने के दौरान ही दो पक्ष आपस में पत्थरबाजी और आगजनी की घटना को अंजाम दिया था. जिससे पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी.

ये भी पढ़ें: बरकट्ठा में दो पक्ष के बीच हिंसक झड़प के बाद हालात सामान्य, एसपी ने संभाला मोर्चा

कोल्हान में नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, डीजीपी खुद करेंगे मॉनिटरिंग

पति-पत्नी की धारदार हथियार से हत्या, मामा से चल रहा था जमीनी विवाद!

Last Updated : April 14, 2025 at 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.