हजारीबाग: वर्तमान समय में साइबर अपराध का दायरा कुछ इस कदर बढ़ा है कि छोटे-छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध तक इसके चपेट में आ रहे हैं. इसे देखते हुए हजारीबाग साइबर थाना ने बच्चों के बीच साइबर अपराध से जुड़ी घटना, बचाओ और अपराध की जानकारी दे रहे हैं. ताकि वे भविष्य में खुद को और अपने आसपास के लोगों को सुरक्षित कर सके.

साइबर क्राइम से बचाव की पहल
साइबर अपराध आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती समाज के लिए बनती जा रही है. शायद ही ऐसा कोई दिन हो जब साइबर थाने में पूरे राज्य भर में मामला दर्ज न हो. हजारीबाग में भी समाज के लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में कुछ इस कदर फंस रहे हैं कि उनके जीवन की गाढ़ी कमाई पल भर में गायब हो जा रही है. इसे देखते हुए साइबर थाना ने संत कोलंबस कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही यह भी बताया कि साइबर अपराध से कैसे बचे. पदाधिकारी का भी कहना है कि बच्चे अगर सुरक्षित होंगे और उनके पास जानकारी होगी तो वह इस अपराध से बच सकते हैं.
छात्रों के बीच साइबर सुरक्षा की दी गई जानकारी
हनी ट्रैप सबसे बड़ा साइबर ठगी का कारण बन रहा है. अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों को ठगा जा रहा है. लोग अपनी कमाई डर के कारण दे दे रहे हैं. इस ठगी का समाज का हर एक वर्ग प्रभावित हो रहा है. कुछ लोगों ने तो आत्महत्या तक कर ली है. इन तमाम मुद्दों पर पुलिस विभाग के पदाधिकारी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

छात्रों का कहना है कि हजारीबाग साइबर थाना स्कूल के विद्यार्थियों को साइबर ठगी की जानकारी दे रहे हैं, जिसका लाभ भविष्य में मिलेगा. छात्रों का यह भी कहना है कि खुद भी जानकारी ले रहे हैं और अब इसकी जानकारी आसपास के लोगों को भी देंगे ताकि वह भी खुद को सुरक्षित रह सकें. साइबर थाना ने हजारीबाग के साथ कोलंबस कॉलेज में स्पेशल ड्राइव चलाया है. बड़ी संख्या में छात्रों को साइबर ठगी के बारे में जानकारी दी गई है. कॉलेज के प्राचार्य कहते हैं कि इस तरह का आयोजन हर एक स्कूल में होना चाहिए क्योंकि जानकारी ही बचाव है. यह सोशल पुलिसिंग का सबसे खूबसूरत तस्वीर है. जहां स्कूल और विश्वविद्यालय में पुलिस ही कक्षा ले रहे हो ताकि आने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखा जा सके.
ये भी पढ़ें: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आठ अपराधी गिरफ्तार
दुमका पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, कस्टमर केयर नंबर बदलकर करते थे ठगी