ETV Bharat / state

टुकड़ों में मिला पिस्टल बनाने का सामान, असेंबल कर पहुंचाता था हथियार, पुलिस के हाथ लगी डायरी - HAZARIBAG POLICE

हजारीबाग पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग हथियार सप्लाई करने का काम करते थे.

Hazaribag police arrested two criminals
गिरफ्तार अपराधी को पेश करती पुलिस (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 13, 2025 at 11:08 PM IST

4 Min Read

हजारीबागः पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो असेंबल किया हुआ हथियार उपलब्ध कराता था. साथ ही पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है. जिसमें हथियार सप्लाई करने का ब्योरा और पैसा लेन-देन का भी जिक्र है.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह तक हथियार असेंबल कर पहुंचाने वाले दो लोग पकड़े गए हैं. उनके पास से हथियार के खुले पार्ट्स व नगदी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के जैन मंदिर गली निवासी बिट्टू उर्फ मोहम्मद अशरफ खान और रामगढ़ जिले के सदर थाना अंतर्गत गोलपार निवासी मोहम्मद आरिफ खान उर्फ शेरु शामिल हैं.

उनके पास से पुलिस ने हथियार सप्लाई कारोबार को अंजाम देने में प्रयुक्त तीन मोबाइल, 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस, पिस्टल का दो ट्रिगर, 4 मैगजीन, दो पिस्टल की बॉडी, पिस्टल में लगने वाला जेड आकार का पुर्जा 2 पीस, पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाला एक चपटा लोहा, अर्धबेलनाकार लोहा, टीना काटकर बनाया गया पिस्टल का फ्रेम बरामद किया गया है.

इसके अलावा तीन बैरल की स्प्रिंग, 3 मैगजीन का स्प्रिंग, अलग-अलग लंबाई का 5 स्प्रिंग, पिस्टल निर्माण में लोहा काटने में प्रयुक्त ब्लेड, एक चाकू, दो पीस बैरल, स्लाइडर दो पीस, लेखा जोखा से जुड़े डायरी एक और विभिन्न बैंकों में जमा किए गए रुपए की प्राप्ति रसीद और 140000 नगद बरामद हुए हैं. जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने दी.

एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा हथियार खरीद बिक्री को लेकर योजना बनाई जा रही है. उन्होंने सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, जिले की क्यूआरटी को शामिल किया गया.

टीम ने शहर के चिश्तिया मोहल्ला में छापेमारी की, जहां पुलिस को देखकर तीन-चार लड़के भागने लगे. जिसमें बिट्टू उर्फ मोहम्मद अशरफ खान को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया जो जैन मंदिर गली का रहने वाला है. उसके पास से जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने कई खुलासा किया.

उसकी निशानदेही पर शहर के बिजली ऑफिस के बगल में झाड़ी में छापेमारी की गई, जहां छुपा कर रखा गया एक सफेद थैला मिला. उस थैली में उक्त हथियार के पार्ट्स बरामद हुए. उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अवैध हथियार और गोली का निर्माण कर अमन श्रीवास्तव गिरोह के मोहम्मद आरिफ खान उर्फ शेरू को पहुंचाया जाता था. जो रामगढ़ का रहने वाला है.

पुलिस ने जब रामगढ़ में आरिफ खान उर्फ शेरू के घर में छापेमारी की तो उसके पास से एक डायरी और 140000 नगद बरामद किया गया. डायरी में श्रीवास्तव गिरोह के मुकेश सिंह द्वारा मोहम्मद आरिफ उर्फ शेरू को हथियार खरीदने के लिए दिए गए रुपए एवं श्रीवास्तव गिरोह के मेंबर को भेजे गए रुपए का लेखा-जोखा और अकाउंट नंबर पाया गया.

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हथियार आपूर्ति का कारोबार पिछले 1 साल से चल रहा था. अब तक 15 हथियार असेंबल किया हुआ उपलब्ध कराया गया है. हजारीबाग से गिरफ्तार बिट्टू हथियार ऐसा बनाता था जिसका एक-एक पार्ट्स अलग हो जाता है. जरूरत पर एक एक पार्ट्स को तुरंत असेंबल करके उसका उपयोग किया जा सकता है. इससे पकड़ाने और कहीं लाने ले जाने में इन्हें कोई खतरा नहीं महसूस होता था.

उन्होंने कहा कि इस कारोबार में और कई लोग हैं जो श्रीवास्तव गिरोह से जुड़कर हथियार निर्माण कर एसेंबल करने और गैंगस्टर को सप्लाई करने का काम कर रहे हैं. सभी का नाम पता पुलिस को उपलब्ध हो गया है, बहुत जल्द और लोग पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

अमेरिकन राइफल के साथ टीपीसी का एरिया कमांडर प्रशांत गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस के हत्थे चढ़े 5 उग्रवादी

डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी

पीएचडी डिग्री होल्डर निकला लुटेरा, हत्याकांड में भी था शामिल, पुलिस ने दबोचा

हजारीबागः पुलिस ने श्रीवास्तव गिरोह के ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो असेंबल किया हुआ हथियार उपलब्ध कराता था. साथ ही पुलिस के हाथ एक डायरी लगी है. जिसमें हथियार सप्लाई करने का ब्योरा और पैसा लेन-देन का भी जिक्र है.

गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह तक हथियार असेंबल कर पहुंचाने वाले दो लोग पकड़े गए हैं. उनके पास से हथियार के खुले पार्ट्स व नगदी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के जैन मंदिर गली निवासी बिट्टू उर्फ मोहम्मद अशरफ खान और रामगढ़ जिले के सदर थाना अंतर्गत गोलपार निवासी मोहम्मद आरिफ खान उर्फ शेरु शामिल हैं.

उनके पास से पुलिस ने हथियार सप्लाई कारोबार को अंजाम देने में प्रयुक्त तीन मोबाइल, 9 एमएम का दो जिंदा कारतूस, पिस्टल का दो ट्रिगर, 4 मैगजीन, दो पिस्टल की बॉडी, पिस्टल में लगने वाला जेड आकार का पुर्जा 2 पीस, पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाला एक चपटा लोहा, अर्धबेलनाकार लोहा, टीना काटकर बनाया गया पिस्टल का फ्रेम बरामद किया गया है.

इसके अलावा तीन बैरल की स्प्रिंग, 3 मैगजीन का स्प्रिंग, अलग-अलग लंबाई का 5 स्प्रिंग, पिस्टल निर्माण में लोहा काटने में प्रयुक्त ब्लेड, एक चाकू, दो पीस बैरल, स्लाइडर दो पीस, लेखा जोखा से जुड़े डायरी एक और विभिन्न बैंकों में जमा किए गए रुपए की प्राप्ति रसीद और 140000 नगद बरामद हुए हैं. जानकारी एसपी अंजनी अंजन ने दी.

एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा हथियार खरीद बिक्री को लेकर योजना बनाई जा रही है. उन्होंने सदर एसडीपीओ अमित आनंद के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसमें बड़ा बाजार ओपी प्रभारी बिट्टू रजक, सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, जिले की क्यूआरटी को शामिल किया गया.

टीम ने शहर के चिश्तिया मोहल्ला में छापेमारी की, जहां पुलिस को देखकर तीन-चार लड़के भागने लगे. जिसमें बिट्टू उर्फ मोहम्मद अशरफ खान को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया जो जैन मंदिर गली का रहने वाला है. उसके पास से जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने कई खुलासा किया.

उसकी निशानदेही पर शहर के बिजली ऑफिस के बगल में झाड़ी में छापेमारी की गई, जहां छुपा कर रखा गया एक सफेद थैला मिला. उस थैली में उक्त हथियार के पार्ट्स बरामद हुए. उसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा अवैध हथियार और गोली का निर्माण कर अमन श्रीवास्तव गिरोह के मोहम्मद आरिफ खान उर्फ शेरू को पहुंचाया जाता था. जो रामगढ़ का रहने वाला है.

पुलिस ने जब रामगढ़ में आरिफ खान उर्फ शेरू के घर में छापेमारी की तो उसके पास से एक डायरी और 140000 नगद बरामद किया गया. डायरी में श्रीवास्तव गिरोह के मुकेश सिंह द्वारा मोहम्मद आरिफ उर्फ शेरू को हथियार खरीदने के लिए दिए गए रुपए एवं श्रीवास्तव गिरोह के मेंबर को भेजे गए रुपए का लेखा-जोखा और अकाउंट नंबर पाया गया.

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हथियार आपूर्ति का कारोबार पिछले 1 साल से चल रहा था. अब तक 15 हथियार असेंबल किया हुआ उपलब्ध कराया गया है. हजारीबाग से गिरफ्तार बिट्टू हथियार ऐसा बनाता था जिसका एक-एक पार्ट्स अलग हो जाता है. जरूरत पर एक एक पार्ट्स को तुरंत असेंबल करके उसका उपयोग किया जा सकता है. इससे पकड़ाने और कहीं लाने ले जाने में इन्हें कोई खतरा नहीं महसूस होता था.

उन्होंने कहा कि इस कारोबार में और कई लोग हैं जो श्रीवास्तव गिरोह से जुड़कर हथियार निर्माण कर एसेंबल करने और गैंगस्टर को सप्लाई करने का काम कर रहे हैं. सभी का नाम पता पुलिस को उपलब्ध हो गया है, बहुत जल्द और लोग पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः

अमेरिकन राइफल के साथ टीपीसी का एरिया कमांडर प्रशांत गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस के हत्थे चढ़े 5 उग्रवादी

डिटेंशन सेंटर से फरार तीन बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी

पीएचडी डिग्री होल्डर निकला लुटेरा, हत्याकांड में भी था शामिल, पुलिस ने दबोचा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.