ETV Bharat / state

किसान की समस्या का समाधान करने के लिए विधायक उतरे सड़क पर, किया औचक निरीक्षण - VEGETABLE MARKET OF HAZARIBAG

हजारीबाग सदर विधायक ने काली बाड़ी और बस स्टैंड के निकट सब्जी मंडी का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया.

VEGETABLE MARKET OF HAZARIBAG
विधायक प्रदीप प्रसाद किसानों की समस्याएं सुनते हुए (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 29, 2025 at 3:42 PM IST

3 Min Read

हजारीबाग: किसानों की समस्या को देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने काली बाड़ी और बस स्टैंड के निकट सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण किया और किसानों से उनकी परेशानी को समझने की कोशिश की.

दरअसल किसान सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. इस दौरान उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. हाईवे के किनारे बैठने के कारण दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. वहीं स्थानीय लोग जो सब्जी लेने के लिए पहुंचते हैं, उन्हें भी परेशानी होती है. परेशानी का हल ढूंढने के लिए उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारी के साथ बस स्टैंड के निकट मार्केट का निरीक्षण किया.

बात करते विधायक और सहायक नगर आयुक्त (Etv Bharat)

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सब्जी बाजार का दौरा किया

दरअसल नगर निगम ने सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन बनाया है. मगर इसमें किसान अपना उत्पाद बेचना नहीं चाहते हैं. सड़क किनारे ही बाजार लगा देते हैं. जिससे यातायात भी प्रभावित होती है और किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश में प्रदीप प्रसाद नजर आए.

सड़क किनारे ही सब्जी बाजार लगता है

किसान बस स्टैंड के निकट सड़क के किनारे ही सब्जी बाजार लगाते हैं, जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती हैं और इससे दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. आम जनता भी गाड़ी सड़क पर लगाकर सब्जी की खरीदारी करते हैं. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

इन दोनों समस्याओं को दूर करने की कोशिश प्रदीप प्रसाद कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो वेंडिंग जोन बना है वह सही नहीं है. अंधेरा होने के कारण किसान बैठना नहीं चाहते हैं. कुछ बड़े व्यवसायी अपना कब्जा भी जमा हुए हैं. इसे देखते हुए नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है. बहुत जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ताकि किसान और आम जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

किसानों की समस्याओं का शीर्घ समाधान होगा- विधायक

नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बताया कि वेंडिंग जोन किसानों के लिए बनाया गया है. किसान बाजार में बैठना नहीं चाहते हैं. विधायक ने किसानों को समझाया है कि अपने निर्धारित स्थान पर बैठेंगे तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा. वहीं कुछ व्यवस्था और की जा रही है.

उन्होंने कहा कि किसान को उचित स्थान, सब्जी बेचने के लिए सही जगह मिलना बेहद जरूरी है. आने वाले दिनों में किसान को बेहतर बाजार मिले इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

चिलचिलाती धूप और गर्मी में किसानों को नहीं मिल पा रही सिंचाई की सुविधा, खेत में लगे सब्जी के फसल हो रहे बर्बाद

फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले ने लिख डाली 18 किताबें, जानें इनकी संघर्ष की कहानी

बाजार में सब्जी बेच रहे थे व्यापारी, तभी गिर गई जर्जर इमारत की छत, 2 की मौत

हजारीबाग: किसानों की समस्या को देखते हुए हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एक्शन मोड में नजर आए. उन्होंने काली बाड़ी और बस स्टैंड के निकट सब्जी बाजार का औचक निरीक्षण किया और किसानों से उनकी परेशानी को समझने की कोशिश की.

दरअसल किसान सड़क किनारे सब्जी बेचते हैं. इस दौरान उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. हाईवे के किनारे बैठने के कारण दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. वहीं स्थानीय लोग जो सब्जी लेने के लिए पहुंचते हैं, उन्हें भी परेशानी होती है. परेशानी का हल ढूंढने के लिए उन्होंने नगर निगम के पदाधिकारी के साथ बस स्टैंड के निकट मार्केट का निरीक्षण किया.

बात करते विधायक और सहायक नगर आयुक्त (Etv Bharat)

विधायक प्रदीप प्रसाद ने सब्जी बाजार का दौरा किया

दरअसल नगर निगम ने सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडर जोन बनाया है. मगर इसमें किसान अपना उत्पाद बेचना नहीं चाहते हैं. सड़क किनारे ही बाजार लगा देते हैं. जिससे यातायात भी प्रभावित होती है और किसानों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश में प्रदीप प्रसाद नजर आए.

सड़क किनारे ही सब्जी बाजार लगता है

किसान बस स्टैंड के निकट सड़क के किनारे ही सब्जी बाजार लगाते हैं, जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती हैं और इससे दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. आम जनता भी गाड़ी सड़क पर लगाकर सब्जी की खरीदारी करते हैं. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.

इन दोनों समस्याओं को दूर करने की कोशिश प्रदीप प्रसाद कर रहे हैं. उनका कहना है कि जो वेंडिंग जोन बना है वह सही नहीं है. अंधेरा होने के कारण किसान बैठना नहीं चाहते हैं. कुछ बड़े व्यवसायी अपना कब्जा भी जमा हुए हैं. इसे देखते हुए नगर निगम की टीम के साथ निरीक्षण किया गया है. बहुत जल्द व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ताकि किसान और आम जनता को समस्या का सामना नहीं करना पड़े.

किसानों की समस्याओं का शीर्घ समाधान होगा- विधायक

नगर निगम के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए बताया कि वेंडिंग जोन किसानों के लिए बनाया गया है. किसान बाजार में बैठना नहीं चाहते हैं. विधायक ने किसानों को समझाया है कि अपने निर्धारित स्थान पर बैठेंगे तो हर समस्या का समाधान हो जाएगा. वहीं कुछ व्यवस्था और की जा रही है.

उन्होंने कहा कि किसान को उचित स्थान, सब्जी बेचने के लिए सही जगह मिलना बेहद जरूरी है. आने वाले दिनों में किसान को बेहतर बाजार मिले इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

चिलचिलाती धूप और गर्मी में किसानों को नहीं मिल पा रही सिंचाई की सुविधा, खेत में लगे सब्जी के फसल हो रहे बर्बाद

फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले ने लिख डाली 18 किताबें, जानें इनकी संघर्ष की कहानी

बाजार में सब्जी बेच रहे थे व्यापारी, तभी गिर गई जर्जर इमारत की छत, 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.